
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से विद्यार्थी की सुविधा के लिए मल्टीपरपज स्कूल में बना संभाग का एकमात्र विद्यार्थी सेवा केन्द्र इन दिनों विद्यार्थियों के लिए असुविधा का केन्द्र बन कर रह गया है। यहां एक सप्ताह से बीएसएनएल का सर्वर खराब पड़ा है, कामकाज ठप है। इससे दूरदराज जिलों से आने वाले विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। दो-दो दिन चक्कर काटने के बावजूद उनके काम नहीं हो रहे।
Read More:
यहां विद्यार्थियों के लिए माइग्रेशन व डुप्लीकेट मार्कशीट जारी की जाती है, लेकिन 26 जुलाई से यहां नेटवर्क की खराबी आई। उस दिन 20 मार्कशीट ही जारी हो पाई। उसके बाद 27 से अब तक नेटवर्क खराब पड़ा है। सुविधा केन्द्र में मार्कशीट बनाने के लिए सौ से अधिक फार्म इंतजार में पड़े हैं। केन्द्र की ओर से बीएसएनएल ऑफिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Read More:
सिर्फ रसीद निकल रही, दस्तावेज नहीं
सुविधा केन्द्र पर 2001 से लेकर 2016 तक के विद्यार्थियों के माइग्रेशन व डुप्लीकेट मार्कशीट जारी करने के लिए प्रत्येक दस्तावेज के लिए दो सौ रुपए लगते हैं। विद्यार्थी को इसके लिए पहले रसीद कटाना होता है। केन्द्र पर रसीद का प्रिंट तो आ रहा है लेकिन मार्कशीट या माइग्रेशन में विद्यार्थी से जुड़ी एंट्री नहीं आ पा रही। एेसे में विद्यार्थियों को रसीद कटाने के बाद चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
Read More:
इनका यह कहना
छबड़ा निवासी राजवीर सिंह का कहना है कि मैं चार दिन से मार्कशीट बनाने के लिए सुविधा केन्द्र पर चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन हर दिन सुबह 11 बजे आने की बोलकर टरका रहे हैं। कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है।
झालावाड़ निवासी कमलेश का कहना है कि माइग्रेशन बनाने के लिए दो दिन से सुविधा केन्द्र पर आ रहा हूं, लेकिन सुविधा केन्द्र बंद होने का हवाला देकर भेज रहे हैं। इस कारण माइग्रेशन नहीं बन पा रहा है।
सुविधा केन्द्र प्रभारी कौशल मेवाड़ा का कहना है कि सुविधा केन्द्र पर 26 जुलाई से बीएसएनएल का नेटवर्क खराब है। इसके चलते माइग्रेशन व डुप्लीकेट मार्कशीट जारी नहीं हो पा रही हैं। बीएसएनएल ऑफिस में सूचित कर दिया है।
Published on:
01 Aug 2017 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
