25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा संभाग के एकमात्र विद्यार्थी सेवा केन्द्र में आएं, रसीद कटाएं फिर चक्कर लगाएं

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मल्टीपरपज स्कूल कोटा में बना संभाग का एकमात्र विद्यार्थी सेवा केन्द्र इन दिनों विद्यार्थियों के लिए असुविधा का केन्द्र बन कर रह गया है। यहां एक सप्ताह से बीएसएनएल का सर्वर खराब पड़ा है, कामकाज ठप है।दो-दो दिन चक्कर काटने के बावजूद उनके काम नहीं हो रहे।

2 min read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Aug 01, 2017

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से विद्यार्थी की सुविधा के लिए मल्टीपरपज स्कूल में बना संभाग का एकमात्र विद्यार्थी सेवा केन्द्र इन दिनों विद्यार्थियों के लिए असुविधा का केन्द्र बन कर रह गया है। यहां एक सप्ताह से बीएसएनएल का सर्वर खराब पड़ा है, कामकाज ठप है। इससे दूरदराज जिलों से आने वाले विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। दो-दो दिन चक्कर काटने के बावजूद उनके काम नहीं हो रहे।

Read More:

राज्य सरकार ने दिए बीएसबीवाई के 58 लाख के क्लेम डिलीट करने के मामले की जांच के निर्देश


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सत्र 2004-05 में संभाग स्तर पर विद्यार्थी सुविधा केन्द्र शुरू किया, ताकि विद्यार्थी को माइग्रेशन व डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए अजमेर बोर्ड नहीं आना पड़े और विद्यार्थी को संभाग स्तर पर ही यह सुविधा मिल सके। कोटा संभाग का सुविधा केन्द्र मल्टीपरपज स्कूल में बनाया गया।

यहां विद्यार्थियों के लिए माइग्रेशन व डुप्लीकेट मार्कशीट जारी की जाती है, लेकिन 26 जुलाई से यहां नेटवर्क की खराबी आई। उस दिन 20 मार्कशीट ही जारी हो पाई। उसके बाद 27 से अब तक नेटवर्क खराब पड़ा है। सुविधा केन्द्र में मार्कशीट बनाने के लिए सौ से अधिक फार्म इंतजार में पड़े हैं। केन्द्र की ओर से बीएसएनएल ऑफिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Read More:

कुकृत्य के आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए सड़क पर उतरे लोग


सिर्फ रसीद निकल रही, दस्तावेज नहीं

सुविधा केन्द्र पर 2001 से लेकर 2016 तक के विद्यार्थियों के माइग्रेशन व डुप्लीकेट मार्कशीट जारी करने के लिए प्रत्येक दस्तावेज के लिए दो सौ रुपए लगते हैं। विद्यार्थी को इसके लिए पहले रसीद कटाना होता है। केन्द्र पर रसीद का प्रिंट तो आ रहा है लेकिन मार्कशीट या माइग्रेशन में विद्यार्थी से जुड़ी एंट्री नहीं आ पा रही। एेसे में विद्यार्थियों को रसीद कटाने के बाद चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

Read More:

निडिल लेने पांच कदम नहीं चल सके जेके लोन कर्मी, गर्भवती महिलाएं वापस लौटीं


इनका यह कहना

छबड़ा निवासी राजवीर सिंह का कहना है कि मैं चार दिन से मार्कशीट बनाने के लिए सुविधा केन्द्र पर चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन हर दिन सुबह 11 बजे आने की बोलकर टरका रहे हैं। कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है।

झालावाड़ निवासी कमलेश का कहना है कि माइग्रेशन बनाने के लिए दो दिन से सुविधा केन्द्र पर आ रहा हूं, लेकिन सुविधा केन्द्र बंद होने का हवाला देकर भेज रहे हैं। इस कारण माइग्रेशन नहीं बन पा रहा है।

सुविधा केन्द्र प्रभारी कौशल मेवाड़ा का कहना है कि सुविधा केन्द्र पर 26 जुलाई से बीएसएनएल का नेटवर्क खराब है। इसके चलते माइग्रेशन व डुप्लीकेट मार्कशीट जारी नहीं हो पा रही हैं। बीएसएनएल ऑफिस में सूचित कर दिया है।

ये भी पढ़ें

image