वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा वर्ष-2024 की पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 9 जून को करेगा। पीटीईटी (प्री-टीचर एजूकेशन टेस्ट) राजस्थान के स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयोजित एक राज्यस्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है। यह परीक्षा राज्य में दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
परीक्षा के समन्वयक डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम और प्रवेश आवेदन की जरूरी नियमावली को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन ptetvmou2024.com की वेबसाइट पर आमंत्रित किए जाएंगे। आवेदन भरने की प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू होगी और 31 मार्च अंतिम तिथि होगी। प्रवेश परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा शुल्क पांच सौ रुपए रखा गया। ई-मित्र से भी आवेदन भरे जा सकते हैं।
यह रहेगा परीक्षा पैटर्न
परीक्षा पैटर्न के बारे में डॉ. चौहान ने बताया कि यह एक ऑफलाइन परीक्षा है। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। सभी उत्तर ओएमआर शीट में भरने होते हैं। इसमें चार खंड आते हैं – मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एटीट्यूड और एप्टीट्यूड टेस्ट, जनरल अवेयरनेस और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी। ये प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट को लगातार देखते रहे।