24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

vmou: प्री-डीएलएड परीक्षा 30 जून को, प्रवेश पत्र जारी

राजस्थान में डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्री-डीएलएड परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इस बार यह परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से आयोजित की जाएगी।

Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Jun 24, 2024

राजस्थान में डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्री-डीएलएड परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इस बार यह परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष 6 लाख 45 हजार 454 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। यह परीक्षा 30 जून को दोपहर 12.30 से 3.30 बजे तक राजस्थान के 1917 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सह समन्वयक संदीप हुड्डा ने बताया कि परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा आयोजन संबंधित तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट https://predeledraj2024.in से डाउनलोड कर सकते है। उसमें लिखे अनुदेशों को ध्यान से पढ़ लें। प्रवेश पत्र में कोई समस्या होने पर तत्काल वेबसाइट पर मौजूद हेल्पलाइन नंबर अथवा समन्वयक कार्यालय में 9116828238 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

– केन्द्र पर यह सामग्री ला सकेंगे
समन्वयक डॉ. गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र, नीले-काले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉलपेन, एक नवीन रंगीन पासपोर्ट फोटो, वैध फोटो पहचान पत्र, मतदाता पहचान कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड ला सकेंगे।

यह नहीं ला सकेंगे

केन्द्र पर फोटो पहचान पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं है। परीक्षा केंद्र के परिसर में किसी प्रकार का मोबाइल फोन, ब्ल्यूटूथ, किसी भी प्रकार की घड़ी, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, संचार के कोई भी उपकरण, किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, व्हाइटनर, स्लाइड रूल, ज्योमेट्री बॉक्स, कोई भी पाठ्य सामग्री नोट व किसी भी अनुचित साधन को लाने की अनुमति नहीं है। केंद्र पर मोबाइल फोन अथवा अन्य कोई गैजेट सुरक्षित रखवाने का दायित्व केन्द्राधीक्षकों का नहीं होगा। परीक्षार्थी उपर्युक्त सामग्री को परीक्षा केंद्र पर नहीं लाए। फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने, गहन तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा समाप्ति के उपरान्त ही परीक्षार्थी प्रयुक्त प्रश्न पत्र बुकलेट एवं ओएमआर की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकेंगे।