कोटा

450 किलो घी और 150 किलो मावा सीज

निजी बस से बाहर से आ रहा था मावा, 150 किलो मावा सीज

less than 1 minute read
Nov 04, 2023
450 किलो घी और 150 किलो मावा सीज

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चिकित्सा विभाग के खाद्य सुरक्षा दल ने शनिवार को शहर में निरीक्षण कर मिलावट की आशंका पर 450 किलो घी और 150 किलो मावा सीज करने की कार्रवाई की। साथ ही मावे के 7 और मिल्क केक के 2, यूज्ड रिफाइंड सोयाबीन तेल व उसमें तले गई मोमोज का एक-एक सेम्पल लेकर प्रयोगशाला भिजवाएं हैं।

सीएमएचओ डॉ. जगदीश सोनी ने बताया कि मिलावटी मावा की आशंका से निगरानी रखी जा रही है। सुबह 8.30 बजे हनीफ ट्रेवल्स पर एक निजी बस में दिल्ली से कई कट्टों में भरकर लाया गया मावा उतारा जा रहा था। टीम ने मावा मंगवाने वालों की पहचान कर उन्हें मौके पर बुलाया और मावे के अलग-अलग कट्टों से 7 नमूने लिए। 3 कट्टों में भरा 150 किलो मावे को विक्रेताओं की पहचान नहीं मिलने पर सीज कर दिया। टीम ने मिल्क केक के भी 2 नमूने भी लिए। टीम ने मंगलवार को भी इसी ट्रेवल एजेंसी पर दिल्ली से आए 650 किलो मावे को सीज कर 15 नमूने लिए थे।
जांच में अवमानक पाया घी, 450 किलो घी सीज
अग्रवाल मार्केटिंग कम्पनी से लिए गए शाश्वत ब्रांड के घी के नमूने प्रयोगशाला जांच में अवमानक पाए गए हैं। टीम ने शनिवार को इस घी के दोबारा सैम्पल लेकर 15 किलो वाले टीन में भरे घी के 30 टिन को वहीं सीज कर दिया।

फ्राइड मोमोज का नमूना लिया

टीम को कई फास्ट फूड सेंटर पर अधिक बार गर्म किया तेल काम में लेने का संदेह था। इस आधार पर राजीव गांधी नगर स्थित काफी वाले भैया फास्ट फूड सेंटर से यूज्ड रिफाइंड सोयाबीन तेल एवं उसमें तले जा रहे फ्राइड मोमोज का एक-एक नमूना खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत लिया गया।

Published on:
04 Nov 2023 11:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर