रावतभाटा. कुंडाल के झरझनी गांव में चाची के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे भतीजे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक ही घर में 2 मौत होने से झरझनी गांव में मातम पसर गया।
कंचन गोपाल पुत्र प्रभुलाल भट्ट (50) निवासी लांबाखोह जिला बूंदी अपनी चाची कंचन बाई (95) की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने पत्नी के साथ बाइक पर झरझनी जा रहा था। दीपपुरा घाटे के नीचे एक भूसे से भरे ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे बाइक सवार से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर घायल हो गए, कंचन को राजस्थान परमाणु बिजलीघर चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरे घायल चतुर्भुज पुत्र रूपा भील निवासी झुंझला को 108 एंबुलेंस से उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोटा रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन परमाणु बिजली घर चिकित्सालय पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। दोपहर को पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंपा। एक ही घर में दो मौत होने से पूरे गांव में शोक की लहर है। मृतक की पत्नी मधुबाला और गंभीर घायल चतुर्भुज भील की पत्नी भी बाइक पर सवार थी, लेकिन हादसे में दोनों के कोई चोट नहीं आई।