कोटा. जिले में रामनवमी मेले में अरंडखेड़ा, पीपल्दा, खेड़ारसूलपुर, बपावर, कनवास सहित कई जगह रावत के पुतले का दहन किया गया। इससे पहले बैण्डबाजों के साथ तथा झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली। अरंडखेड़ा में रघुनाथजी महाराज का देव विमान सबसे आगे चल रहा था। पीछे वनवासी राम, राधा कृष्ण, रावण दरबार की झांकियों के साथ राम भजनों पर नाचते गाते हुए हाट स्थल से शाम 7 बजे शोभायात्रा रवाना हुई, जो रात 8 बजे मेला स्थल पहुंची। जहां 35 फीट ऊंचे रावण के पुतले दहन किया गया।शोभायात्रा का सहकारी समिति अध्यक्ष लालचंद शर्मा, मेला समिति अध्यक्ष महावीर प्रसाद व रामावतार खेल्या ने पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया।