सांगोद (कोटा). बिजली की अघोषित कटौती को लेकर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकालकर विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना दिया। इससे पहले सभी कार्यकर्ता भाजपा के प्रदेश मंत्री हीरालाल नागर के नेतृत्व में चैतन्य हनुमान मंदिर परिसर से जुलूस के रूप में निगम कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप गर्ग, उप प्रधान ओम नागर अडूसा आदि ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर अघोषित कटौती से हो रही परेशानी रखी। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष रामावतार वर्मा, नगर अध्यक्ष गोपाल सोनी, महामंत्री बुद्धिप्रकाश राठौर, पार्षद कृष्णकुमार गर्ग, प्रवीण गर्ग, बपावरकलां मण्डल अध्यक्ष कृष्णमुरारी यादव, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष फूलचन्द नागर हरिपुरा, प्रवीण गर्ग, चेतन मेहता लक्ष्मीपुरा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह हो रही बड़ी समस्या
प्रदर्शन के दौरान अधिशासी अभियंता पी रंजन ने बताया कि सांगोद में लगा 25 एमवीए का ट्रांसफार्मर ओवर लोड के कारण बार बार फैल हो जाता है। विभाग द्वारा लोड बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेज रखे हैं। लेकिन 50 एमवीए के ट्रांसफार्मर की स्वीकृति नहीं मिल रही। इस पर प्रदेश मंत्री नागर ने प्रसारण निगम के सचिव आशुतोष एटी से दूरभाष पर वार्ता कर समस्या बताई। सचिव ने बताया कि 50 एमवीए के ट्रांसफार्मर की प्रक्रिया चल रही है।