मोड़क स्टेशन (कोटा). भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा में दो विधायकों मदन दिलावर व चंद्रकांता मेघवाल के बीच की वर्चस्व की लड़ाई खुल कर सामने आई। विधायक चंद्रकांता मेघवाल व समर्थकों द्वारा ढाबादेह में स्वागत कार्यक्रम रखा था। यात्रा के मोड़क गांव से ढाबादेह फोरलेन पर पहुंचने पर यात्रा का रथ बाईपास से कोटा की और मुड़ गया। जिस पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष अमृत अहीर व अन्य कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए यात्रा को ढाबादेह चौराहे पर ले जाने का आग्रह किया । काफी हंगामे के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रथ ढाबा देह की ओर गया। जहां विधायक चंद्रकांता मेघवाल व समर्थकों ने यात्रा का स्वागत किया।