19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

देखें वीडियो… रामनवमी की शोभायात्रा में करंट से तीन की मौत

तीन गंभीर झुलसेहाइटेंशन के झूलते तारों ने ली जान

Google source verification

कोटा. कोटा जिले के कोटड़ादीप सिंह गांव में गुरुवार शाम को रामनवमी की शोभायात्रा में अखाड़े के करतब के दौरान एक पट्टेबाज का हाथ 11 केवी हाइटेंशन लाइन के तार को छू गया। इससे करंट फैल गया। इस कारण तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया है।
कोटड़ादीप सिंह गांव में पहली बार रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी, जिसमें बड़ोद से बजरंग व्यायामशाला के पट्टेबाज आए थे। शोभायात्रा के दौरान करतब दिखा रहे अखाड़ा कलाकारों का चक्कर झूलती हाइटेंशन लाइन से टच हो जाने से करंट उतर गया। एक युवक करंट की चपेट में आया तो उसे बचाने के चक्कर में आधा दर्जन से अधिक युवा चपेट में आ गए। शोभायात्रा रोक कर घायलों को सुल्तानपुर चिकित्सालय लाया गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
हादसे में बड़ोद निवासी महेंद्र यादव (40), अभिषेक नागर (21) और ललित प्रजापति (20) को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल हिमांशु, राधेश्याम व अमित को कोटा रेफर कर दिया है। एक अन्य घायल फलेंद्र यादव का सुल्तानपुर चिकित्सालय में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

इस कारण हुआ हादसा

गांव में हाइटेंशन विद्युत लाइन के तार झूल रहे थे। प्रशासन ने शोभायात्रा का मार्ग देखे बिना ही अनुमति दे दी।


एसएचओ बूढ़ादीत नरेंद्र सुन्दरीवाल ने बताया कि प्रशासन से अनुमति लेकर शोभायात्रा निकाली जा रही थी। विद्युत तारों की ऊंचाई कम होने के कारण यह हादसा हुआ है। तीन जनों की करंट से मौत हुई है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।