23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की ऐसी 25 कॉलोनी जहां पानी की कीमत जिंदगी दांव खेल चुकाते हैं लोग

अमृत योजना के तहत शहर में पाइप लाइन बिछाकर पानी देने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन गड्ढे भरकर सीसी या डामर नहीं किया जा रहा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Apr 26, 2018

amritam jalam abhiyan

कोटा . अमृत योजना के तहत शहर में पाइप लाइन बिछाकर पानी देने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पाइप लाइन डालने के बाद गड्ढे भरकर सीसी या डामर नहीं किया जा रहा। इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ये परेशानी कई माह तक और रहने वाली है। पुराने व नए कोटा के 17 जोन की दर्जनों कॉलोनियों की पाइप लाइन बदली जाएंगी।

OMG! कोटा के सिनेमाघरों में टिकट से भी महंगे हैं समोसे, पेटिस-पेस्ट्री की रेट सुन उड़ जाएंगे आपके होश

धूल व गिट्टी से हो रही परेशानी
पाइन लाइन बिछाने के बाद उस पर सीसी व डामर नहीं किए जाने से धूल उड़ रही है। सड़कों पर गिट्टी व मिट्टी की वजह से वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। राहगीर गिर रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं। कार्य करने के बाद उसे 10 से 15 दिन में भरा जाना चाहिए, लेकिन कई जगह महिनों से पाइप लाइन की मिट्टी पड़ी हुई है। जगह-जगह गड्डे हो रहे हैं, घरों में धूल आ रही है। कई जगह तो खुदाई करते समय चालू पाइप लाइन को तोड़ दिया गया, जिस कारण कई क्षेत्रों में पानी भरा हुआ है। ये हालात कई माह से शहर के बने हुए हैं।

OMG! कोटा के इस सिनेमाघर की पार्किंग में बाइक और कार खड़ी करना है बहुत महंगा

ये क्षेत्र जुडेंग़े योजना से
अमृत योजना में बसंत बिहार, टीचर्स कॉलोनी, गोविंद नगर, डीसीएम, जेके कॉलोनी, कैथूनीपोल, लाड़पुरा, सकतपुरा, कुन्हाड़ी, नयापुरा, सिविल लाइन, खेड़ली फाटक, स्टेशन क्षेत्र की कई कॉलोनियों को लाभ होगा।

खेड़ली फाटक निवासी अक्षय विजय ने बताया कि खेड़ली फाटक में दो वर्ष पूर्व ही नई पाइप लाइन डाली थी, जिसमें प्रेशर से पानी आ रहा है। यहां किसी तरह की समस्या नहीं है, लेकिन उसके बाद भी नई पाइप लाइन डाल रहे हैं।

Big News: पाताल में समा रहा जल, भयावह होगा कल, कोटा के 70 गांव की आबादी पानी को तरसी

स्टूडेंट रूपल गुप्ता ने बताया कि स्कूल जाते समय सड़कों की दुर्दशा से ज्यादा समस्या आ रही है। गाड़ी चलाने में परेशानी होती है, सड़क पर गिट्टियां पड़ी होने से वाहन फिसलने की संभावना बनी रहती है। सीसी या डामर नहीं होने से घरों में धूल आ रही है।

photo gallery : आसाराम ही नहीं, बाबा के भेष में इन्‍होंने भी तोडा है भक्‍तों का भरोसा

अधीशासी अभियंता अरविंद खींची ने बताया कि कार्य को करने के बाद टेस्टिंग होगी, पानी छोड़ा जाएगा, घरों में कनेक्शन दिए जाएंगे, मीटर लगाने सहित कई कार्य होंगे उसके बाद ही समस्या का समाधान होगा।