
1. कोटा में गुरुवार देर रात से शुक्रवार दिनभर झमाझम बारिश होने से नदी नालों में उफान आ गया। रावतभाटा रोड पर गेपरनाथ महादेव पिकनिक स्थल बहता झरना।

2. बूंदी के निकट स्थित पर्यटक व धार्मिक स्थल रामेश्ïवर महादेव पर बरसात के साथ ही गिरता जलप्रपात।

3. कोटा जिले कनवास कस्बे की मसानी पुलिया पर भरा पानी।

4. रावतभाटा में चम्बल क्षेत्र की कराइयों से गिरते पानी से भरे झरने।