कोटा.नगर विकास न्यास की ओर से कोटड़ी चौराहे पर 600 एमएम व्यास की पेयजल पाइप लाइन के शिफ्टिंग एंव मिलान कार्य किया जाएगा। इससे क्षेत्र में 24 घंटे जलापूर्ति बाधित रहेगी। जलदाय विभाग के अधीशासी अभियंता भारत भूषण मिगलानी ने बयाया कि ऑवर ब्रिज निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके चलते पाइप लाइन को शिफ्ट किया जाएगा। इससे 24 सितम्बर को सुबह 10 बजे से 25 को सुबह 10 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं की जा सकेगी।
कोटा.नगर विकास न्यास की ओर से कोटड़ी चौराहे पर 600 एमएम व्यास की पेयजल पाइप लाइन के शिफ्टिंग एंव मिलान कार्य किया जाएगा। इससे क्षेत्र में 24 घंटे जलापूर्ति बाधित रहेगी।
जलदाय विभाग के अधीशासी अभियंता भारत भूषण मिगलानी ने बयाया कि ऑवर ब्रिज निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके चलते पाइप लाइन को शिफ्ट किया जाएगा। इससे 24 सितम्बर को सुबह 10 बजे से 25 को सुबह 10 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं की जा सकेगी। 25 की शाम को भी कम दबाव से जलापूर्ति होगी।
इन क्षेत्रों में रहेगी जलापूर्ति बाधित
जलदाय विभाग के उपखण्ड चतुर्थ के चारदीवारी क्षेत्र कैथूनीपोल, पाटनपोल, मोखापाडा, श्रीपुरा, घण्टाघर, चन्द्रघटा, रामपुरा तथा वितरण उपखण्ड पंचम के शोपिंग सेण्टर, छावनी, रामचन्द्रपुरा, धानमण्डी, कोटडी गोर्वधनपुरा, वल्लभबाडी, वल्लभ नगर, गुमानपुरा, अशोका कॉलोनी, बंजारा कॉलोनी, घोडाबस्ती, आरपीएस कॉलोनी, गायत्री विहार, बजरंग नगर, पुलिस लाईन, बोरखेडा, बांरा रोड के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। मिगलानी ने उपभोक्ताओं से 24 सितम्बर को सुबह 10 बजे तक की जलापूर्ति में आवश्यक मात्रा में जल संग्रहित कर लें।
इधर नहीं सुधरी पाइप लाइन
जवाहर नगर क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्य के चलते बुधवार शाम को पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। गुरुवार को शाम तक इसकी मरम्मत नहीं की गई। क्षेत्र के वासी लहरी शंकर गौतम ने बताया कि पाइप लाइन से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। इसके बावजूद लाइन की मरम्मत नहीं की गई है। क्षेत्र के मकानों में जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है। लोगों ने बताया कि मामले में संबिन्धत अधिकारियों से शिकायत भी की है, लेकिन ध्यान नहीं