30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Weather News : कोटा में तेज हवा संग बूंदाबांदी, बारां में तूफानी बारिश

मौसम का मिजाज बदला : शाम को आंधी-बारिश से गर्मी से मिली राहत टीन-टप्पर उड़े, कई पेड़-खंभे गिरे

Google source verification

Rajasthan Weather News हाड़ौती अंचल में गुरुवार को सुबह भीषण गर्मी व लू का दौर रहा। शाम को आंधी व बारिश से गर्मी से राहत मिली। कोटा में सुबह तेज तपन रही। दिन में लू के थपेड़े चले। गर्म हवा झुलसाती रही। भीषण गर्मी के चलते बाजारों व सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। कूलर-पंखों की हवा भी बेअसर रही। छतों पर टंकियों का पानी उबल गया। शाम को मौसम में बदलाव आया और आंधी चली। उसके बाद बूंदाबांदी हुई। इससे गर्मी से राहत मिली।

मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 43 व न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा की रफ्तार 9 किमी प्रति घंटे की रही।

बारां जिले में धूप का असर रहा। शाम होते-होते आंधी चलने से तापमान में कमी आई और लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। मांगरोल, कवाई में हल्की बौछारें गिरने से उमस का असर बढ़ गया। मऊ क्षेत्र के कराडिया गांव में तूफान से कई मकानों के टीन टप्पर उड गए। पेड के नीचे दबने से बच्ची चोटिल हो गई। अंधड में कई पेड व खंभे भी टूट गए। छबड़ा क्षेत्र में तूफान से खांकरा, कडैयानोहर सहित कई गांवों में कच्चे मकान ढ़ह गए और टीन-टप्पर उड गए। कस्बे के वार्ड 20 में कुशवाह बस्ती में भी 8-10 कच्चे मकान ढहने की सूचना है। तेज हवा से विद्युत पोल व सैकड़ों पेड़ भी धाराशाई हो गए। अंता में भी कुछ देर बारिश हुई।

झालावाड़ जिले के खानपुर कस्बे में हवा के साथ तेज बारिश का दौर जारी रहा। बूंदी जिले के केशवरायपाटन में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। खटकड़ में तेज हवा के साथ बरसात हुई और बेर के आकार के ओले भी गिरे।