राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ को देखते हुए मौसम विभाग ने 28 और 29 मई के लिए अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश और तेज आंधी की आशंका जताई है। इसका सबसे ज्यादा असर बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा में दिखेगा। 26 और 27 मई को केवल उत्तरी भागों में मेघगर्जन और हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग ने कोटा संभाग में गुरुवार को भी तेज बारिश, आंधी व ओलो का अलर्ट जारी किया था। इसके चलते बूंदी जिले में तूफान के साथ बारिश व ओले गिरे। हिंडोली कस्बे में शाम को हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ। यहां पर कुछ देर के लिए हुई बारिश ने दिनभर की भीषण गर्मी को धो डाला। खटकड़ कस्बे में तेज मेघ गर्जना, हवा संग बरसात हुई। आकोदा कस्बे सहित क्षेत्र में तेज हवा के साथ बरसात हुई। तूफान के साथ ओले गिरे।
कोटा शहर में दिनभर तेज हवा चलती रही, लेकिन तेज धूप होने से गर्मी का असर रहा। बुधवार रात तेज हवा व बारिश से तापमान में गिरावट रही। कोटा का अधिकतम तापमान 2 डिग्री गिरकर 40.6 व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री गिरकर 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा। बारां व झालावाड़ में तेज गर्मी का असर रहा।