IMD Weather Forecast  : आज से मानसून का तांडव फिर शुरू, सात दिन झमाझम बारिश का अलर्ट

IMD Weather Forecast Update : दक्षिण पश्चिमी मानसून का तीसरा दौर राजस्थान में शुरू होने जा रहा है। इस दौरान में भारी बारिश का तांडव देखने को मिलेगा।

IMD Weather forecast Update : दक्षिण पश्चिमी मानसून का तीसरा दौर राजस्थान में शुरू होने जा रहा है। इस दौरान में भारी बारिश का तांडव देखने को मिलेगा। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून इस बार उत्तर पश्चिम क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाएगा। इसके साथ ही भारत के मध्य और पूर्वी इलाके में भी इसका कहर देखने को मिलेगा। उत्तर पश्चिम इलाके की बात करें तो राजस्थान का पूरा इलाका इसके अंतर्गत आता है।

भारी बारिश के बीच अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक एम महापात्रा ने बताया है कि इस मंगलवार को एक कम दबाव वाला क्षेत्र और एक चक्रवात तंत्र भी बन रहा है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। ऐसे में मध्य, उत्तर, पश्चिम और प्रायद्वीप इलाके में भारी बारिश होगी। यह तंत्र मानसूनी हवाओं के साथ दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पहाड़ी इलाकों में बारिश कराएगा।

यह भी पढ़ें

आज से राजस्थान में भयंकर बारिश, 20 जुलाई तक सावधान रहें

Rajasthan heavy rain Alert ये है पूर्वानुमान :

17 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अनेक स्थानों में और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

18 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अधिकांश स्थानों में और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

19 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर के अधिकांश और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

20 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अनेक स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।

21 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अनेक स्थानों और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कुछ स्थानों वर्षा होने की संभावना है।

22 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अधिकांश स्थानों और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के अनेक स्थानों वर्षा होने की संभावना है।

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा, राजनीति और सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। प्रिंट, टीवी और आनलाइन में रिपोर्टिंग। नवोदय विद्यालय से शिक्षा और हरियाणा से पत्रकारिता। रेलवे, सड़क एवं परिवहन, प्रशासन, शिक्षा, विज्ञान, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। 2016 में रक्षा मंत्रालय के DCC के बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू की। इसके बाद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017,राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 में परिवर्तन, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 की ग्राउंड रिपोर्टिंग की। लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब कवर किया। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की। 2022 उत्तरप्रदेश चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया।

बड़ी खबरें

गिरिराज सिंह के ‘ठुमका’ वाले बयान पर महुआ मोइत्रा ने किया पलटवार, बोलीं बीजेपी बेशर्म ….संसद पर हमले की दी थी धमकी, खालिस्तानी आतंकी पन्नू को भारत सरकार ने दिया करारा जवाबपाकिस्तान में चुन-चुनकर मारे जा रहे भारत के दुश्मन, मामले पर पहली बार आया मोदी सरकार का बयानतेलंगाना में चला बुल्डोजर, सीएम बनते ही रेवंत रेड्डी ने पूरा किया अपना ये वादा, देखें वीडियो80 के दशक में नक्सली बन उठाई बंदूक…लॉकडाउन में लोगों के लिए बनीं फरिश्ता, अब बनी मंत्री, जानिए सिताक्का की पूरी कहानी'इंदिरा गांधी के बाद वो ही जनता की...', PM मोदी की इन बातों के कायल थे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जीसीएम रेवंत रेड्डी समेत इन नेताओं को दिलाई गई पद और गोपनीयता की शपथ, पीएम मोदी ने दी बधाईकेंद्र की भाजपा सरकार से दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, जानिए क्यों
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.