19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather update: हाड़ौती में बारिश, फसलों को मिला जीवनदान

weather update : कोटा. हाड़ौती अंचल में एक पखवाड़े बाद बुधवार को मौसम में बदलाव रहा। कोटा जिले के इटावा व रामगंजमंडी क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। इससे मुरझाती फ़सलों को जीवनदान मिला है। रामगंजमंडी में बारिश का दौर दो बजकर बीस मिनट से दो बजकर पैंतीस मिनट तक चला। वहीं, इटावा में शाम 6 बजे जोरदार बारिश हुई। सड़कों पर पानी बह निकला। कोटा शहर में तेज धूप व उमस का माहौल रहा। लोग पसीने से तरबतर रहे।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Aug 16, 2023

weather_news_2.jpg

कई जगह हुई बूंदाबांदी।

weather update : कोटा. हाड़ौती अंचल में एक पखवाड़े बाद बुधवार को मौसम में बदलाव रहा। कोटा जिले के इटावा व रामगंजमंडी क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। इससे मुरझाती फ़सलों को जीवनदान मिला है। रामगंजमंडी में बारिश का दौर दो बजकर बीस मिनट से दो बजकर पैंतीस मिनट तक चला। वहीं, इटावा में शाम 6 बजे जोरदार बारिश हुई। सड़कों पर पानी बह निकला। कोटा शहर में तेज धूप व उमस का माहौल रहा। लोग पसीने से तरबतर रहे।

मनोहरथाना में 20 एमएम बारिश
झालावाड़ जिले में कई क्षेत्रों में एक पखवाड़े बाद अच्छी बारिश हुई। इससे फसलों को जीवनदान मिला। सबसे ज्यादा बारिश मनोहरथाना में 20 मिमी दर्ज की गई। झालावाड़ शहर में 3, असनावर 3, बकानी 2, झालरापाटन व पिड़ावा में 6-6, सुनेल में 17 एमएम बारिश हुई। बारां जिले में कुछ क्षेत्रों में मामूली बरसात हुई। बारां में दोपहर बाद 15 मिनट बरसात हुई। इससे चलते पानी सड़कों से बह निकला, लेकिन यह बरसात आधे बारां शहर में होकर रह गई। अटरू में 4, किशनगंज में 4 एमएम बारिश दर्ज की गई। पलायथा में 15 मिनट तक बरसात हुई।


बड़ी खबरें

View All

कोटा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग