झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने शनिवार को दिनभर आवास व भोजन आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भाया ने चंवली बोर्डर पर आवास व भोजन, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया जो कमियां नजरआई उन्हें तुरंत दुरुस्त करने के लिए कहा। राजस्थान में राहुल को राजस्थानी स्टाइल का भोजन परोसा जाएगा। भाया ने झालरापाटन में नुक्कड सभा स्थल जायजा लिया। इसके बाद पशुपति नाथ मंदिर के पास होटल आदि में करीब दो घंटे ठहरे और वहां की सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह गुर्जर सहित कई कांग्रेसी नेता उनके साथ रहे।
खेल संकुल में अधिकारियों की चहल-पहल बढ़ी
राजकीय खेल संकुल में राहुल गांधी के रात्रि विश्राम को लेकर पूरा प्रशासन चौक चौबंद नजर आया। शनिवार को जिला कलक्टर डॉ.भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर आदि ने सीआईडी, सीआरपीएफ व अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था देखी। राहुल गांधी के खेल संकुल में विश्राम स्थल को युद्धस्तर पर तैयार किया जा रहा है। खेल संकुल में दो जगह टेंट लगाए गए तथा एक टेंट प्रमोद शर्मा क्रिकेट ग्राउंड में लगाया जा रहा है।
वीआईपी के लिए अलग गेट
खेल संकुल में वीवीआईपी व वीआईपी के लिए अलग गेट से आने की व्यवस्था की गई है तथा भारत जोड़ो यात्रा के साथ चल रही टीम के लिए अलग व्यवस्था की गई है। खेल संकुल के मुख्य दरवाजे के सामने रोड पर आ रहे पेड़ों की भी छंटाई की गई। पास में लगे ट्रांसफॉर्मर के चारों ओर जाली लगाई गई है।
राहुल के कैम्प में केवल वीवीआईपी ही जा सकेंगे
भारत जोड़ो यात्रा में विश्राम के दौरान राहुल गांधी के कैम्प में सिर्फ वीवीआईपी पासधारी ही जा सकेंगे। यात्रा में चल रहे लोगों के विश्राम के लिए ए, बी और सी श्रेणी में विश्राम स्थल बनाए गए हैं। राहुल गांधी का विश्राम स्थल चारों तरफ से लोहे की चद्दरों से पैक किया गया है। करीब तीन बीघा क्षेत्र में उनके लिए स्पेशल डोम बनाया गया है। पूरी यात्रा के दौरान टेण्ट व्यवस्था की जिम्मेदारी राजस्व मंत्री रामलाल जाट को सौंपी गई है। यात्रा में विश्राम स्थल पर टेण्ट का कार्य देख रहे भीलवाड़ा नगरपरिषद के पूर्व सभापति ओम नाराणीवाल ने बताया कि राहुल गांधी के विश्राम स्थल पर टेण्ट का काम उनके साथ चल रही टीम देख रही है।
यहां करीब 750 लोगों की क्षमता के अनुरूप टेण्ट लगा है। इसके अलावा 2000 हजार प्रदेश यात्री और वीआईपी लोगों के लिए तथा 5000 हजार विभिन्न शहरों से आने वाले और स्थानीय कार्यकर्ताओं के लिए अलग-अलग विश्राम स्थल बनाए गए हैं। यहां सभी के लिए रजाई, गद्दे और तकियों की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था दोपहर और रात के भोजन व विश्राम के लिए अलग-अलग है। विश्राम स्थल बनाने के लिए प्रदेश के विभिन्न शहरों से टेण्ट मंगवाए गए हैं।
180 सिंगल टॉयलेट, गर्म पानी भी
नाराणीवाल ने बताया कि बी श्रेणी के डोम में यात्रियों के लिए 180 सिंगल टॉयलेट लगवाए गए हैं, जबकि सी श्रेणी में नगर परिषद और पालिकाओं के चलित शौचालय रखवाए गए हैं। सर्दी को देखते हुए यात्रियों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था भी की गई है।