
वॉट्सएप यूजर रहे दो घंटे तक रहे परेशान, फोटो, स्टिकर्स और जिफ नही हो रहे थे शेयर
कोटा. रविवार का दिन वॉट्सएप इस्तेमाल करने वालों के लिए खासी परेशानी भरा रहा। शाम तकरीबन 4.20 बजे से से वॉट्सएप पर फोटो, स्टिकर्स, जिफ और अन्य मल्टीमीडिया शेयर होना बंद हो गया। इसके चलते कई यूजर को लगा कि उनका डाटा प्लान खत्म हो गया, पर समस्या वॉट्सएप में ही थी किसी तकनीकी गड़बड़ी से ऐसा हो रहा था। हालांकि राहत इस बात की थी कि यूजर टैक्स्ट मैसेज का आदान-प्रदान बिना किसी रुकावट के कर पा रहे थे।
एक ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, बहुत से उपयोगकर्ताओं ने कनेक्शन के साथ समस्याओं का सामना करने की भी सूचना दी। वॉट्सएप में यह समस्या भारत में ही यूरोप, मलेशिया, इंडोनेशिया और ब्राजील तक देखी गई। जैसी की उम्मीद थी, जल्दी ही यह ट्विटर पर ट्रैंड करने लगा। यूजर्स ने ऑर्डल शेयर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। व्हाट्सएपडाउन भी इस समय ट्विटर इंडिया पर ट्रेंड कर रहा है। हालांकि शाम 6 बजे तक इस समस्या को ठीक कर लिया गया था।
Published on:
19 Jan 2020 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
