19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वॉट्सएप यूजर रहे दो घंटे तक रहे परेशान, फोटो, स्टिकर्स और जिफ नही हो रहे थे शेयर

केवल टैक्स्ट मैसेज ही आ-जा रहे थे, शाम 6 बजे तकनीकी समस्या हुई दूर

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Mukesh Gaur

Jan 19, 2020

वॉट्सएप यूजर रहे दो घंटे तक रहे परेशान, फोटो, स्टिकर्स और जिफ नही हो रहे थे शेयर

वॉट्सएप यूजर रहे दो घंटे तक रहे परेशान, फोटो, स्टिकर्स और जिफ नही हो रहे थे शेयर

कोटा. रविवार का दिन वॉट्सएप इस्तेमाल करने वालों के लिए खासी परेशानी भरा रहा। शाम तकरीबन 4.20 बजे से से वॉट्सएप पर फोटो, स्टिकर्स, जिफ और अन्य मल्टीमीडिया शेयर होना बंद हो गया। इसके चलते कई यूजर को लगा कि उनका डाटा प्लान खत्म हो गया, पर समस्या वॉट्सएप में ही थी किसी तकनीकी गड़बड़ी से ऐसा हो रहा था। हालांकि राहत इस बात की थी कि यूजर टैक्स्ट मैसेज का आदान-प्रदान बिना किसी रुकावट के कर पा रहे थे।
एक ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, बहुत से उपयोगकर्ताओं ने कनेक्शन के साथ समस्याओं का सामना करने की भी सूचना दी। वॉट्सएप में यह समस्या भारत में ही यूरोप, मलेशिया, इंडोनेशिया और ब्राजील तक देखी गई। जैसी की उम्मीद थी, जल्दी ही यह ट्विटर पर ट्रैंड करने लगा। यूजर्स ने ऑर्डल शेयर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। व्हाट्सएपडाउन भी इस समय ट्विटर इंडिया पर ट्रेंड कर रहा है। हालांकि शाम 6 बजे तक इस समस्या को ठीक कर लिया गया था।