18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इसलिए आईएएस को एपीओ किया

पॉलिटिकल इश्यू बनने से पहले ही सरकार का एक्शन

less than 1 minute read
Google source verification
इसलिए आईएएस को एपीओ किया

इसलिए आईएएस को एपीओ किया

जयपुर. राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में बर्खास्त वाइस प्रिंसिपल अनिल कुमार मीणा के पदोन्नति आदेश जारी करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा (एपीओ) में किया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने सोमवार को ही आदेश जारी कर दिए।स्कूल शिक्षा विभाग को निदेशालय स्तर पर इस प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले अन्य अधिकारियों एवं कार्मिकों पर भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा मामले में पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। प्रकरण के एक आरोपी शिक्षक अनिल कुमार मीणा को एसओजी ने गिरफ्तार किया था। उसे राजकीय सेवा से 26 अप्रेल 2023 को बर्खास्त कर दिया गया था। राज्य सरकार ने पेपर लीक मामले में जो भी दोषी हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की प्रतिबद्धता दोहराई है।