Murder: भटकन की राह में रिश्तों का कत्ल किस तरह हो रहा है इसकी बानगी शिक्षा नगरी कोटा में देखने को मिली। जहां एक पत्नी ने प्रेमी के चक्कर में परमेश्वर कहलाने वाले पति का ही कत्ल कर डाला। अनन्तपुरा थाना क्षेत्र के सुभाषनगर वॉम्बे योजना में शनिवार देर रात पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर डाली। घटना की जानकारी रविवार सुबह मकान मालिक ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस अधिघकारी व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झांझडिय़ा ने बताया पूछताछ में सामने आया कि मृतक गोविंद वर्मा (40) कारीगर का काम करता था और सुभाषनगर वॉम्बे योजना में किराए का कमरा लेकर पत्नी लक्ष्मी (35) के साथ रह रहा था। पिछले एक माह से सनील बैरवा (32) जो लक्ष्मी का दूर का भाई भी लगता है साथ ही रह रहा था। शनिवार रात किसी बात को लेकर तीनों में झगड़ा हुआ और लक्ष्मी व सुनील ने मिलकर हथौड़े से वार कर गोविन्द की हत्या कर दी। घटना के बाद शव को कमरे में बंद कर दोनों फरार हो गए।
मकान मालिक को शक हुआ तो दी पुलिस को सूचना
वॉम्बे योजना निवासी मकान मालिक वीरम गुर्जर ने बताया कि गोविन्द को एक कमरा किराए पर दे रखा था। शनिवार देर रात करीब 11 बजे कमरे में से झगड़े की तेज आवाजें आ रही थी। थोड़ी देर बाद लक्ष्मी व सुनील मकान से बाहर जाते दिखाई दिए, लेकिन गोविन्द साथ नहीं दिखा और कमरा भी बंद था। शक होने पर पुलिस को सूचना दी तो हत्या का खुलासा हुआ।
प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने
थानाधिकारी ने बताया कि पूछताछ में लक्ष्मी व सुनील के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। सुनील पहले रायपुरा क्षेत्र में कहीं रहता था। लेकिन पिछले एक माह से गोविन्द व लक्ष्मी के साथ ही रह रहा था। गोविन्द ने पहली पत्नी व बेटेे को छोड़ रखा था। लक्ष्मी उसकी दूसरी पत्नी थी। गोविन्द का परिजनों व रिश्तेदारों के आना-जाना भी नहीं था। काफी कोशिश के बाद गोविन्द के बेटे को ढूढकऱ लाए और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें प्रयास कर रही है।