
कोटा की सरजमीं पर बेखौफ होकर घूम रहें है भेडि़ए
कोटा . आपने कई बार भेडिय़ों की कहानी सुनी होगी। भेडिय़ों की गिनती बेहद ही खतरनाक और चालाक शिकारी में की जाती है। यही भेडि़ए इन दिनों खुलेआम कोटा की सरजमीं पर घूम रहे हैं। हाल ही में कई ऐसे वीडियो सामने आए जिनमें भेडिय़े बेखौफ होकर अपने शिकार की तलाश करते हुए नजर आ रहे हैं।
जानिए खूंखार भेडिय़ों से जुड़ीं कुछ रोचक बातें
1. भेडि़ए कुत्तों के परिवार के सबसे बड़े सदस्य हैं। कुत्ते और भेडिय़ों के डीएनए 99 फीसदी समानता होती है।
2. भेडिय़ा एक चालाक शिकारी है वह अकेले भी शिकार कर सकता है परन्तु ज्यादातर भेडि़ए झुंडों में शिकार करते हैं। भेडि़ए अपने शिकार को जीवित ही खा जाते हैं ।
3. जब भेडिय़ा अकेला शिकार करता है तो यह छोटे जानवरों को पकड़ता है जैसे खऱगोश , गिलहरी , पक्षी , मछली और झुंड में यह बड़े जानवरों का भी शिकार करते हैं ।
4. यह बड़े ही तेज़ शिकारी होते हैं मनुष्यों को छोड़कर किसी अन्य स्तनपायी की तुलना में यह दुनिया में सबसे ज्यादा जगहों पर पाया जाता है ।
5. काले रंग के भेडि़ए बाकी भेडिय़ों से काफी खूंखार होते हैं ।
भेडि़ए (ङ्खशद्य1द्गह्य) अच्छे तैराक भी होते हैं यह आपने शिकार का पीछा पानी में भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
6. मादा भेडिय़ा 3 से 7 बच्चों को जन्म देती है। मादा भेडिय़ा का गर्भकाल समय 65 दिनों का होता है और जन्म के समय बच्चे अंधे होते हैं। तीन वर्ष तक मादा भेडिय़ा प्रजनन के लिए तैयार हो जाती है।
7. भेडिय़ा के सुनने की शक्ति मनुष्य से कहीं ज्यादा होती है।भेडि़ए की उम्र 12 से 15 वर्षों तक होती है ।
8. अकेला भेडिय़ा 9 किलो से भी ज्यादा मांस खा सकता है।
जीवनभर साथ रहते है नर और मादा भेडि़ए
यह अपने पैरों की उंगलियों पर दौड़ते हैं जो इन्हें जल्दी रुकने और मुडऩे में मदद करती हैं। भेडिय़े में लगभग 200 मिलियन गंध कोशिकाएं होती हैं यहीं इन्सान में 5 मिलियन होती हैं भेडिय़े अन्य जानवरों की तुलना में 1.6 की अधिक दूरी पर भी सूंघ सकते हैं । भेडिय़े की खाल के लिए इसका शिकार किया जाता है इसकी खाल से कोट बनाने का काम किया जाता है । मादा भेडिय़ा और नर भेडिय़ा उम्रभर एक साथ रहते हैं । भेडिय़े कई प्रकार की अलग -अलग आवाजें निकाल सकते हैं जिनमें से वो ज्यादातर आवाजें अपनी साथी भेडिय़े को बुलाने में करते हैं ।
Published on:
05 Jun 2018 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
