18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Kota: झोलाछाप डॉक्टर ‘मुन्ना भाई’ के गलत इंजेक्शन लगाने से हुई महिला की मौत, फटाफट क्लिनिक बंद करके हो गया फरार

Dausa News: मूल रूप से दौसा जिले के महुआ कस्बा स्थित फाउठा गांव निवासी हरकेश मीणा पिछले 30 वर्षों से कोटा में रह रहे हैं और रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करते हैं।

कोटा

Akshita Deora

Jun 17, 2025

क्लिनिक बंद कर फरार हुआ झोलाछाप डॉक्टर (फोटो: पत्रिका)

Woman Died Due To Wrong Injection: कोटा के भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाए जाने के तुरंत बाद महिला की तबीयत बिगड़ी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान सुनीता बाई (45) पत्नी हरकेश मीणा के रूप में हुई है। घटना के बाद आरोपी क्लिनिक बंद कर फरार हो गया है।

मूल रूप से दौसा जिले के महुआ कस्बा स्थित फाउठा गांव निवासी हरकेश मीणा पिछले 30 वर्षों से कोटा में रह रहे हैं और रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सुनीता को पिछले तीन-चार दिन से खांसी-जुकाम की शिकायत थी। सुबह वे पत्नी को चंद्रप्रकाश उर्फ मुन्ना डॉक्टर को दिखाने भगत सिंह कॉलोनी स्थित उसके क्लिनिक ले गए।

हरकेश के अनुसार मुन्ना ने बिना किसी पर्ची के इंजेक्शन लगाया। दो-तीन मिनट में ही सुनीता को उल्टी होने लगी, हाथ-पैर सुन्न हो गए। मुन्ना ने बीपी चेक किया और एक और इंजेक्शन लगा दिया। तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ तो एमबीएस अस्पताल ले जाने को कहा।

हॉस्पिटल में मृत घोषित, आरोपी क्लिनिक छोड़ हुआ गायब

परिजन महिला को तत्काल एमबीएस हॉस्पिटल लाए, जहां ईसीजी करवाने के बाद ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरकेश ने बताया कि शुरुआत में डॉ. मुन्ना और उसके साथी भी हॉस्पिटल आए लेकिन कुछ ही देर बाद वहां से चुपचाप निकल गए। अब क्लिनिक भी बंद है और कोई संपर्क नहीं हो पा रहा।

पुलिस जांच में जुटी

रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी रामस्वरूप ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर क्लिनिक संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया। पुलिस ने बताया कि क्लिनिक संचालक को घर व क्लिनिक पर तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला।

यह भी पढ़ें : खुशबू बनकर जो महकती थी, वो यादों में रह गई, रोते-रोते ससुर ने कही ऐसी बात, आप भी हो जाएंगे भावुक

मेडिकल स्टोर के नाम से चल रहा था क्लिनिक

स्थानीय लोगों का कहना है कि भगत सिंह कॉलोनी क्षेत्र में कई वर्षों से झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम क्लिनिक चला रहा है।। एक मेडिकल स्टोर के नाम से चल रहा यह क्लिनिक भी लंबे समय से बिना किसी पंजीयन के संचालित हो रहा था।

इनका कहना है…

भगत सिंह कॉलोनी क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत हुई है तो जांच कराई जाएगी। यह देखा जाएगा कि कौनसा इंजेक्शन लगाया गया। यदि क्लिनिक गलत पाया गया तो सीज की कार्रवाई करेंगे।

डॉ. नरेन्द्र नागर, सीएमएचओ

यह भी पढ़ें : विवाद में साथी जवान ने कर दी फायरिंग, 5 गोलियां लगने से BSF जवान रतन सिंह की मौत, सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार