उद्योगनगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक थेगड़ा पुलिया के पास पीपल के पेड़ के पास एक महिला स्कूटी से आई और स्कूटी नहर किनारे खड़ी कर नहर में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद कुछ समझ पाते उससे पहले ही वह पानी के तेज बहाव में बहने लगी। लोगों ने इसकी सूचना पर नगर निगम को गोताखोर टीम को दी। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने नहर से महिला का शव निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़ें: Murder: परिजनों ने मुआवजे की मांग की, नहीं उठाया शव, समझाइश के बाद माने
गोताखोर विष्णु शृंगी ने बताया कि शाम 4.40 बजे किसी ने निगम की रेस्क्यू टीम को सूचना दी कि एक महिला थेगड़ा पुलिया के पास नहर में कूद गई और वह पानी में बहकर आगे जा रही है। यहां जो भी खड़े है उन्हें तैरना नहीं आता ऐसे में कोई बचा नहीं पा रहा। सूचना पर तुरंत रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और महिला को आधे घंटे में डीसीएम पुलिया के पास शनि मंदिर के निकट से नहर से निकाल कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। महिला की पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें: टक्कर से कार के बोनट पर लटका पुलिसकर्मी, चालक ने दौड़ाई कार
थानाधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि मृतका कोमल सिंधी (33) आरकेपुरम वॉम्बे योजना निवासी थी। सूचना पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। पूछताछ में सामने आया कि महिला के पति की कुछ माह पहले मौत हो चुकी और उसके एक बच्चा है। महिला ने आत्महत्या क्यों की जांच के बाद ही सामने आएगा। शव को अभी पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया है।