7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Holi festival : कोटा के राज परिवार ने खेली कोड़ामार होली, रंग के संग जमकर बरसे कोड़े

नयापुरा स्थित ब्रजराज भवन में रियासतकालीन परम्पराओं के अनुसार कोड़ामार होली खेली गई। पूर्व राज परिवार के सदस्यों की ओर से आयोजित इस होली में रंग व गुलाल के संग कोड़े भी खूब बरसे।

Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Mar 02, 2018

कोटा . नयापुरा स्थित ब्रजराज भवन में रियासतकालीन परम्पराओं के अनुसार कोड़ामार होली खेली गई। पूर्व राज परिवार के सदस्यों की ओर से आयोजित इस होली में रंग व गुलाल के संग कोड़े भी खूब बरसे। पूर्व राजपरिवार के सदस्य व पूर्व सांसद इज्यराज सिंह व उनकी पत्नी कल्पना देवी ने लोगों के साथ जमकर होली खेली।

Holi festival : होली के रंगों से रंगीला हुआ कोटा, मस्तानों की टोली ने मचाया धमाल

कोड़े की मार सहने के बावजूद लोग पीछे नहीं हटे। उन्होंने जमकर होली का आनंद लिया। आस-पास के गांवों से भी कई लोग होली का आनंद लेने यहां पहुंचे। विदेशी पर्यटक भी होली की इस धमाल में शामिल हुए। वे तो होली की ऐसी रंगत देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। भवन में देर तक होली की धमाल रही। लोगों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं भी दी।