20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big News : दुकानों का शटर ऊंचा कर चोरी करने वाली महिला गैंग का पर्दाफाश

कोटा पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय गिरोह, शातिर महिलाएं शहर में कई वारदातों को दे चुकी अंजाम, प्रदेश सहित यूपी, एमपी, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र व दिल्ली एनसीआर में तक में की वारदातें

2 min read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Aug 03, 2016

कोटा. पुलिस ने शहर में गत दिनों से लगातार दुकानों का शटर ऊंचा कर चोरी की वारदात करने वाले अंतरराज्यीय महिला गैंग का बुधवार को पर्दाफाश कर दिया। गिरोह में शामिल 8 महिलाओं एवं दो पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इनसे की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। यह गिरोह कोटा ही नहीं दिल्ली, एमपी, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, दिल्ली, यूपी आदि जगहों पर भी वारदात को अंजाम दे चुका है।

कोटा शहर एसपी सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि इस महिला गैंग ने शहर में कई वारदातों को अंजाम दिया। इसे पकडऩे के लिए टीम गठित की थी।

बुधवार तड़के गश्त के दौरान कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में बूंदी रोड स्थित रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी गेट के बाहर कुछ महिलाएं सदिग्ध लगीं। पुलिस इन्हें थाने लाई और पूछताछ शुरू की।

कड़ाई से पूछताछ करने पर महिलाओं ने कोटा शहर सहित कई अन्य जगहों पर भी दुकानों का शटर ऊंचा कर चोरी करना कबूल लिया।

गिरोह के सदस्य अजमेर जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र के राजनगर कंजर बस्ती के हैं। गैंग की दो लीडर नीलू उर्फ भूरी व सजनी है। पुलिस ने नीलू और सजनी सहित काली, कांता, कानू, अन्नु, शीला व धन्नी और दो पुरुष दौलतराम कंजर व जुब्बी उर्फ सुमित को गिरफ्तार किया है।

गैंग की दो वृद्ध महिलाएं और दोनों पुरुष रेलवे स्टेशन पर रुककर बच्चों और सामान का ध्यान रखते थे। बाकी छह महिलाएं वारदातों को अंजाम देती थीं। ये लोग गांव से खाने-कमाने का कहकर निकलते थे।

पुलिस के लिए बनीं थी चुनौती

शहर में पिछले दिनों अचानक सक्रीय हुई लेडी गैंग ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था। इस गैंग ने गुमानपुरा कोतवाली, नयापुरा और कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में जुलाई माह में ही करीब छह वारदातें की।

वारदात के तुरंत बाद यह गैंग दूसरे शहर की ओर निकल जाती। कोटा में इन्होंने 20, 21, 22, 24 और 31 जुलाई को दुकानों में चोरियां की।

इसके बाद ये महिलाएं उदयपुर, चितौड़, उज्जैन आदि शहरों में ट्रेन में बैठकर निकल गईं। किसी को शक नहीं हो इसलिए ट्रेन में गैंग के पुरुष सदस्य शूज पॉलिस व महिलाएं खिलौने बेचती थीं।

चोरी के कई वीडियो आए सामने

इस गैंग के चोरी करने के यू ट्यूब पर कई वीडियो हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दिल्ली में यह गैंग एक बार पकड़ी जा चुकी। लेकिन जुर्म स्वीकार करने पर कुछ माह की जेल के बाद महिलाएं छूट गईं। इसके बाद यह फिर चोरियां करने लगी।

गैंग ने कोटा, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, कानपुर, नागपुर, औरंगाबाद, गोवा वलसाड, सूरत, रतलाम और उज्जैन में चोरियां करना कबूला है।

तीन बच्चों की मां घुसती थी दुकानों में

दुकान का शटर ऊंचा करने के बाद काली अंदर प्रवेश करती थी। सीसीटीवी के फुटेज में यह नाबालिग दिखने वाली काली तीन बच्चों की मां है।

शटर ऊंचा तीन महिलाएं करती थीं, जबकि दो महिलाएं शॉल या चद्दर से आड़ करती थीं। एक महिला आवाजाही का ध्यान रखती थी। ये महिलाएं सुबह पांच बजे बाद ही चोरी करती थीं जब पुलिस की गश्त हट जाती थी।

चोरी से पहले यह गैंग कोई रैकी नहीं करता। चोरी के लिए दुकान एेसी तलाशी जाती थी, जिसका शटर करीब 12 से 18 फीट चौड़ा हो, ताकि दोनों तरफ से शटर ऊं चा करने के बाद उसमें बीच में होकर आसानी से अंदर घुसा जा सके।