राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन आज, स्वयंसेविकाओं ने किया पूर्वाभ्यास
कोटा. राष्ट्र सेविका समिति कोटा विभाग की ओर से वर्ष प्रतिपदा पर गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों से पथ संचलन का आयोजन किया जाएगा।
चित्तौड़ प्रांत सह प्रचार प्रमुख रीना शुक्ला ने बताया कि स्वयंसेविका एकत्रीकरण 3.30 बजे मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में होगा। इसके बाद 3.50 बजे बौद्धिक का कार्यक्रम होगा। वहीं शाम 4.40 बजे संचलन प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में समिति की क्षेत्रीय कार्यवाहिका प्रमिला दीदी का उद्बोधन होगा। अध्यक्षता उमा सिंह चीता करेंगी।
संचलन तात्या टोपे पार्क, केशवपुरा चौराहा, महावीर नगर तृतीय चौराहा होते हुए स्वामी विवेकानंद विद्यालय पहुंचकर संपन्न होगा। इस दौरान महिलाएं गणवेश पहनकर उपस्थित होंगी। वे घोष की मधुर स्वर लहरियों पर कदम से कदम मिलाकर चलेगी। संचलन के लिए बुधवार को स्वयंसेविकाओं ने अभ्यास किया।संचलन में कोटा, बूंदी, सांगोद, रामगंजमंडी, इटावा और रावतभाटा से बहिनें भाग लेने आएंगी। अभ्यास के अवसर पर विभाग सह कार्यवाहिका सोनल गोयल, विभाग सम्पर्क प्रमुख कविता शर्मा व अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहीं।