26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेसलर फोगाट करेंगी तीन हजार बालिकाओं के सेल्फ डिफेंस प्रोग्राम का शुभारंभ

आन्या फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
रेसलर फोगाट करेंगी तीन हजार बालिकाओं के सेल्फ डिफेंस प्रोग्राम का शुभारंभ

रेसलर फोगाट करेंगी तीन हजार बालिकाओं के सेल्फ डिफेंस प्रोग्राम का शुभारंभ

कोटा . कोटा के राजकीय विद्यालयों में पढ़ रही बालिकाओं के लिए आन्या फाउंडेशन ने बड़ी पहल की है। फाउंडेशन की ओर से शहर के 10 स्कूलों में 3000 बालिकाओं के लिए निशुल्क सेल्फ डिफेंस प्रोग्राम प्रारंभ किया जा रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता और प्रख्यात रेसलर गीता फोगाट 19 नवम्बर को इसका शुभारंभ करेंगी। गैर सरकारी संस्था की ओर से आयोजित यह संभवतः देश का सबसे बड़ा प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा।

आन्या फाउंडेशन की फाउंडर अंजली बिरला ने बताया कि बदलते सामाजिक परिवेश में यह आवश्यक है कि हर बालिका आत्मरक्षा में सक्षम हो। इसी को देखते हुए ‘‘निर्भीक‘‘ नाम से कक्षा 6 से 12वीं में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम की परिकल्पना की गई है। 19 नवंबर को वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर इस सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। 18 तरह की डिफेंस स्किल्स सीखेंगीयह प्रशिक्षण कार्यक्रम शहर के 10 विद्यालयों में तीन माह तक चलेगा। इस दौरान बालिकाओं को वार्मअप करवाने के साथ स्ट्रेचिंग, रनिंग, जंपिंग आदि भी करवाई जाएगी। उन्हें 18 प्रकार की सेल्फ डिफेंस स्किल्स सिखाई जाएंगी।

25 विशेषज्ञ ट्रेनर देंगे प्रशिक्षण

कार्यक्रम में 25 विशेषज्ञ प्रशिक्षकों को जोड़ा गया है। यह प्रशिक्षक उन्हें आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ बालिकाओं को कंघे, पर्स, पेन, पेंसिल आदि चीजों का उपयोग भी सेल्फ डिफेंस में करना सिखाएंगे।