
राजस्थान में बुधवार को मौसम का यलो अलर्ट, गरजेंगे मेघ, 50 किमी स्पीड़ से चलेगा हवा़
कोटा. राजस्थान में 26 अप्रेल से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर आंधी चलने के साथ बारिश होगी। इस सिस्टम का असर 28 अप्रेल तक रहेगा। इसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 26 अप्रेल को राज्य के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इसका प्रभाव 26 व 27 अप्रेल को देखने को मिलेगा। इस सिस्टम से मेघ गर्जन के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और हल्की बारिश की संभावना है। इस सिस्टम का असर 27-28 अप्रेल को कुछ सम्भाग में देखने को मिलेगा। मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किमी की रफ्तार से धूलभरी आंधी व हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 28 अप्रेल से राज्य के ज्यादातर भागों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।
इन जिलों में अलर्ट
अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, चितौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझनूं, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर।
सुबह-शाम ठंडक, दिन में गर्मी
हाड़ौती अंचल में मंगलवार को सुबह-शाम ठंडक रही, जबकि दिन में तेज गर्मी का असर रहा। मार्च की तरह अप्रेल में भी इस सीजन में गर्मी का असर बहुत कम रहा। 10 से 18 अप्रेल तक 40 व उससे ऊपर तापमान रहा। बीते तीन दिन से मौसम में बदलाव से तापमान 40 डिग्री से कम बना हुआ है। कोटा में रात ठंडी होने से कूलर की आवश्यकता महसूस नहीं हो रही है। जबकि दिन अपेक्षाकृत कम गर्म है। कोटा का अधिकतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 37.4 व न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
Published on:
25 Apr 2023 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
