
योगी आदित्यनाथ को लेकर अब आई ये खबर..भाजपा ने तैयार किया नया प्लान
चार जिलों में करेंगे धूंआधार प्रचार...
कोटा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद अब हाड़ौती में एक दिसम्बर को भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। योगी की कोटा और बारां जिले में चार विधानसभा क्षेत्र में सभाएं होगी। योगी के जाते ही 3 दिसम्बर को बूंदी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आएंगे और चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।
योगी आदित्यनाथ एक दिसम्बर को लखनऊ से विशेष विमान से रवाना होकर सुबह 9.30 बजे कोटा पहुंचेंगे। यहां कुन्हाड़ी में स्टेडियम में सभा को सम्बोधित करेंगे। 11 बजे अंता में, 12 बजे बारां में सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद डेढ़ बजे रामगंजमंडी पहुंचेंगे। यहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद अजमेर जिले की मसूदा विधानसभा में सभा के लिए रवाना होंगे। योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार हाड़ौती के दौरे पर आ रहे हैं।
Published on:
29 Nov 2018 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
