सुल्तानपुर. क्षेत्र के डाबर गांव में एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार डाबर गांव निवासी ओमप्रकाश सुमन शराब का आदी था। गुरुवार सुबह खेत पर दोस्तों के साथ होली की पार्टी कर रहा था। जहां पर उसने जमकर शराब पी और दोपहर को घर आकर सो गया।
Breaking News: पुलिस जीप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचाने की बजाए घायल को सड़क पर छोड़ गई पुलिस
परिजनों ने रात को खाना खाने के लिए जगाया लेकिन वह नहीं उठा। इस पर उसे सुल्तानपुर अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक शाहनवाज खान ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नही मिले हैं। विसरा लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। फोरेंसिक रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। हालांकि परिजन शराब के सेवन से उसकी मौत होना बता रहे हैं।