
आशीष जोशी
NEET UG: यदि आप नीट यूजी की तैयारी कर रहे हैं और आपका कोई करीबी रिश्तेदार विदेश में रहता है तो आपका डॉक्टर बनने का सपना बड़ी आसानी से साकार हो सकता है। आपका सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लगभग तय है। एनआरआई कोटे की सीटों की तुलना में ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या कम होने से इस कैटेगरी में गारंटीड एडमिशन मिल रहा है। प्रदेश में इस बार भी नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग में आवेदन करने वाले एनआरआई कैटेगिरी के सभी विद्यार्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलना लगभग तय माना जा रहा है।
इस कोटे में गवर्नमेंट व राजमेस मेडिकल कॉलेज में 385 एमबीबीएस सीटें हैं। जबकि आवेदन 147 अभ्यर्थियों ने ही किया है। मेडिकल-डेंटल काउंसलिंग बोर्ड, जयपुर ने एनआरआई कैटेगरी के इन 147 विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गई है। इस बार 12 लाख से ऊपर की नीट ऑल इंडिया रैंक वाले विद्यार्थियों को भी डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद सरकारी एमबीबीएस सीट मिल जाएगी। नीट यूजी 2024 परिणाम के आधार पर राजस्थान की 85 फ़ीसदी कोटा काउंसलिंग चल रही है। इसके लिए चॉइस फिलिंग जारी है। प्रदेश की करीब 5200 एमबीबीएस सीट के लिए प्रवेश दिया जाना है। इसके लिए अलग-अलग कैटेगिरी के छात्र-छात्राएं आवेदन कर रहे हैं। एक्सपर्ट के अनुसार, इनमें एनआरआई कैटेगिरी के सभी अभ्यर्थियों को एडमिशन मिलना लगभग तय है। संबंधित एनआरआई ऐसे स्टूडेंट्स की फीस भरने की जिम्मेदारी लेता है।
आवेदन करने वाले एनआरआई अभ्यर्थियों में राजस्थान के 51 और दूसरे राज्यों के 96 विद्याथीZ हैं। इस कैटेगरी में राजस्थान के 51, उत्तर प्रदेश केे 24, हरियाणा 21 नेशनल कैपिटल टेरिटरी दिल्ली 19, गुजरात 5, पंजाब 5, मध्य प्रदेश 4, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड 3-3, छत्तीसगढ़ और बिहार के 2-2 एवं हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, झारखंड व असम के एक-एक विद्याथीZ शामिल हैं। इसके अलावा तीन अभ्यथीZ केंद्र शासित प्रदेश से हैं। पहले राउंड के बाद इस कैटेगिरी की 238 सीट रिक्त रह जाएगी। यह सीट अगले काउंसलिंग राउंड के लिए रिजर्व बैक हो जाएगी।
Updated on:
24 Aug 2024 04:43 pm
Published on:
24 Aug 2024 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
