3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

YouTuber Elvish Yadav Case: नाकाबंदी तोड़कर भाग रहा था यूट्यूबर एल्विश यादव, राजस्थान पुलिस ने धर दबोचा

YouTuber Elvish Yadav Case : एक गैंग द्वारा रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई व विदेशी लड़कियों को बुलाए जाने के मामलें में विवादों में घिरे यूट्यूबर एल्विश यादव को कोटा जिले की सुकेत थाना पुलिस द्वारा की जा रही नाकाबंदी के दौरान धर दबोचा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Nov 04, 2023

elvish yadav

elvish yadav

YouTuber Elvish Yadav Case : एक गैंग द्वारा रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई व विदेशी लड़कियों को बुलाए जाने के मामलें में विवादों में घिरे यूट्यूबर एल्विश यादव को कोटा जिले की सुकेत थाना पुलिस द्वारा की जा रही नाकाबंदी के दौरान धर दबोचा। एल्विश यादव नाकाबंदी तोड़कर भाग रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। हालांकि गहन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।

पुलिस उप अधीक्षक कैलाश चन्द ने बताया कि शनिवार देर शाम 6 बजे करीब सुकेत थानाधिकारी विष्णु सिंह सहित मय जाप्ता सुकेत नाका प्वाइंट पर नाकाबंदी कर रहा था। इस दौरान झालावाड़ से कोटा की ओर एक पीबी नम्बर की कार तेज गति से जा रही थी। उसे पुलिसकर्मियों ने रुकवाया तो वह रुकी नहीं और नाकाबंदी तोडकऱ जाने लगी। लेकिन पुलिसकमियों ने घेरा डालकर गाड़ी को रुकवा लिया।

कार की तलाश ली गई व सवार व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने स्वयं को यूट्यूबर एल्विश यादव बताया। कार में तीन लोग सवार थे तथा कार एल्विश यादव चला रहा था। पुलिस ने एल्विश को डिटेन कर पूछताछ की गई तो उसने संतोषप्रद जवाब दे दिए। एल्विश यादव के सम्बंध में दिल्ली-नोयडा पुलिस से भी सम्पर्क कर जानकारी ली गई। कैलाशचंद ने बताया कि वहां की पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ कोई मामला नहीं होने की बात कही। इसके बाद एल्विश यादव को छोड़ दिया गया। एल्विश यादव महाराष्ट्र से दिल्ली की ओर जा रहा था।

रेव पार्टी मामले में विवादों में है एल्विश

दरअसल एल्विश यादव इन दिनों विवादों को लेकर चर्चाओं में है। गत दिनों नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर की सप्लाई करने वाले एक गैंग का खुलासा कर पांच जनों को गिरफ्तार किया था। गैंग के गुर्गों ने बताया था कि वह एल्विश यादव की रेव पार्टियों में भी सांपों के जहर की सप्लाई किया करते थे। वहीं आरोप है कि एल्विश की रेव पार्टियों में विदेशी लड़कियां भी बुलाई जाती थी। पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ केस भी दर्ज किया था।