25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां आए तो तनाव नहीं, चेहरे पर आएगी मुस्कान

कोटा. तनाव से दूर बच्चों और युवाओं के चेहरों पर मुस्कान बनाए रखने का उद्देश्य लेकर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर की ओर से इस वर्ष कोटा में आयोजित युवा नाट्य समारोह की थीम आओ कोटा नाटक देखें होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Aug 22, 2023

यहां आए  तो तनाव नहीं, चेहरे पर आएगी मुस्कान

यहां आए तो तनाव नहीं, चेहरे पर आएगी मुस्कान

कोटा. तनाव से दूर बच्चों और युवाओं के चेहरों पर मुस्कान बनाए रखने का उद्देश्य लेकर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर की ओर से इस वर्ष कोटा में आयोजित युवा नाट्य समारोह की थीम आओ कोटा नाटक देखें होगी।

समारोह के तहत प्रदेश के ख्यातनाम युवा नाट्य निर्देशक कोटा में अपने नाटकों का मंचन करेंगे। यूआईटी ऑडिटोरियम में होने वाले इस समारोह की शुरुआत 6 सितंबर को शाम बजे से होगी। 9 सितंबर तक कुल 4 नाटकों का मंचन होगा तथा 10 सितंबर को समापन समारोह होगा।

5 दिवसीय समारोह की शुरुआत कोटा के युवा रंगकर्मी अभिषेक तिवाड़ी के नाटक "भगवदज्जुकम" से 6 सितंबर को होगी , 7 सितंबर को भीलवाड़ा के रवि ओझा द्वारा निर्देशित नाटक "पूर्णता की प्यास" का मंचन किया जाएगा। 8 सितंबर को उदयपुर के शुभम आमेटा द्वारा निर्देशित नाटक "कैचुली" का मंचन तो 9 सितंबर को जयपुर के विजय प्रजापत का नाटक "नेक चोर" मंचित होगा तथा 10 सितंबर को समापन समारोह में देश की कई नामचीन रंगकर्म और बॉलीवुड से जुडे लोग शामिल होंगे।

इस दिन हाड़ौती रंग महोत्सव कार्यक्रम में प्रसिद्ध नाटक नटसम्राट का मंचन किया जाएगा।दोपहर में रंग संवाद कार्यक्रम में स्थानीय रंगकर्मी एवं साहित्यकार, प्रदेश और देश के नाट्यविदो से चर्चा करेंगे। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू का कहना है कि कोटा में इस वर्ष युवा नाट्य समारोह आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को रचनात्मक अनुभव से जोड़ना है।