कोटा. पुलिस ने मंगलवार को शिवपुरा में प्रोपर्टी डीलर पर फायर करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में पुलिस की जांच में कुछ और ही सच्चाई सामने आई है। प्रोपर्टी डीलर युवराज सिंह पर उसके ही साथी शाहिद उर्फ चिल्ली ने कट्टे से फायर किया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने बताया कि 13 जनवरी की रात दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के शिवपुरा निवासी प्रोपर्टी डीलर युवराज सिंह उर्फ पप्पी के पर्चा बयान पर सुजान सिंह, रविन्द्र सिंह उर्फ सिद्धू एवं डॉ. इकरार उर्फ लगड़ा तथा निलंबित एएसआई रणवीर सिंह के खिलाफ प्लॉट के विवाद को लेकर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौड व हर्षराज सिंह के नेतृत्व में दादाबाड़ी थानाधिकारी राजेश कुमार पाठक मय डीएसटी व साइबर टीम के समन्वित प्रयास से अनुसंधान किया। इसके बाद वारदात की सच्चाई सामने आई कि शिवपुरा में नदी किनारे खाली जमीन पर अवैध रूप से काटे गए भूखण्डों पर कब्जे को लेकर प्रोपर्टी डीलर युवराज सिंह उर्फ पप्पी व उसका साथी शाहिद उर्फ चिल्ली, शादाब एवं दूसरे पक्ष के रविन्द्र सिंह सिद्धू, सूजान सिंह, डॉ. इकरार, रणवीर सिंह उर्फ कालू के बीच रंजिश चल रही थी।
13 जनवरी को युवराज सिंह को सूचना मिली की दूसरे पक्ष के रविन्द्र सिंह एवं उसके साथी, प्रोपर्टी डीलर युवराज के घर जाकर गाली गलौच करके आए हैं। इस बात पर युवराज सिंह व शाहिद उर्फ चिल्ली ने युवराज के ही कमरे पर शराब पी। इसके बाद शाहिद उर्फ चिल्ली के साथ 12 बोर का देशी कट्टा लेकर टावर चौराहा पर पहुंच गए। वहां दूसरे पक्ष के लोगों को सबक सिखाने की बात हुई। लेकिन युवराज सिंह ने शाहिद चिल्ली को दूसरे पक्ष के लोगोंं पर हमला नहीं करने को कहा। क्योंकि दूसरे पक्ष में उसके मामा का लड़का रविन्द सिंह भी है। इसी बात को लेकर युवराज सिंह उर्फ पप्पी एवं शाहिद उर्फ चिल्ली में तनातनी हो गई। आवेश कि आकर शाहिद उर्फ चिल्ली ने कट्टे से युवराज सिंह पर फायर कर दिया। इस पर युवराज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वारदात के बाद शाहिद भी अस्पताल पहुंचा था, लेकिन कुछ देर बाद वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी हजीरा बस्ती शिवपुरा निवासी शाहिद खान उर्फ चिल्ली को गिरफ्तार कर लिया।