Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात की मां, हरियाणा की बेटी… अखिलेश यादव ने गिनाए जख्म, कहा- सभी विपक्षी दल सरकार के साथ

कुशीनगर दौरे के दौरान अखिलेश यादव मीडिया से मुखातिब हुए। सपा प्रमुख ने ना सिर्फ सरकार को घेरा बल्कि सरकार से उम्मीद भी जताई कि अब ऐसी कोई भी घटना ना होने पाए।

2 min read
Google source verification
akhilesh yadav kushinagar visit

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस हमले में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके साथ पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है। अखिलेश यादव ने कहा कि इस दुखद घड़ी में सभी विपक्षी दल सरकार के साथ हैं और उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगी।

गुजरात की मां, हरियाणा की बेटी… कुशीनगर दौरे पर अखिलेश

उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुई इस भीषण घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हर तरफ से इस कायराना हमले की निंदा हो रही है और आम नागरिकों में भी भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। देश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच कुशीनगर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि चाहे गुजरात की मां हो, गुजरात का बेटा या फिर हरियाणा की बेटी, जिन परिवारों ने अपने लोगों को खोया है, उनकी पीड़ा शब्दों में बयां नहीं की जा सकती।

यह भी पढ़ें: गरज चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें, यूपी में बारिश का अलर्ट, IMD Alert जारी

सभी विपक्षी दल सरकार के साथ: अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि ऐसी त्रासदियों की सिर्फ हम सभी मिलकर ही निंदा नहीं कर रहे, बल्कि हम एकजुट होकर इसका ठोस समाधान चाहते हैं। अखिलेश यादव ने जोर देते हुए कहा कि जब सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, तब सभी राजनीतिक दलों ने एक स्वर में सरकार के निर्णयों का समर्थन किया था। समाजवादी पार्टी का भी यही मत है कि आतंकवाद के खिलाफ जो भी कड़े कदम उठाने की जरूरत हो, सरकार को उठाने चाहिए।

अखिलेश की सरकार को नसीहत

सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार को जनता का पूरा सहयोग प्राप्त है और पाकिस्तान या उसके समर्थक जो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं, उनके खिलाफ भारत की कार्यवाही और भी प्रभावी होनी चाहिए। उन्होंने भरोसा जताया कि जब सरकार को विपक्ष समेत पूरे देश का समर्थन मिल रहा है, तब भविष्य में किसी तरह की खुफिया या सुरक्षा चूक नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: ईडी ने अचानक बंद कर दिए गए दर्जनों FIIT-JEE सेंटर्स, छापेमारी में नगदी-जेवर समेत और क्या मिला?

उम्मीद है विपक्ष के सुझावों पर अमल करेगी सरकार

अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्ष ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव सरकार को दिए हैं और अपेक्षा है कि सरकार उन पर गंभीरता से अमल करेगी। उन्होंने आगाह किया कि ऐसी घटनाओं को किसी भी सियासी लाभ के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने अपील की कि सरकार देश की आंतरिक सुरक्षा, सीमाओं की सुरक्षा और आर्थिक मजबूती के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए।


बड़ी खबरें

View All

कुशीनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग