
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस हमले में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके साथ पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है। अखिलेश यादव ने कहा कि इस दुखद घड़ी में सभी विपक्षी दल सरकार के साथ हैं और उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुई इस भीषण घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हर तरफ से इस कायराना हमले की निंदा हो रही है और आम नागरिकों में भी भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। देश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच कुशीनगर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि चाहे गुजरात की मां हो, गुजरात का बेटा या फिर हरियाणा की बेटी, जिन परिवारों ने अपने लोगों को खोया है, उनकी पीड़ा शब्दों में बयां नहीं की जा सकती।
उन्होंने कहा कि ऐसी त्रासदियों की सिर्फ हम सभी मिलकर ही निंदा नहीं कर रहे, बल्कि हम एकजुट होकर इसका ठोस समाधान चाहते हैं। अखिलेश यादव ने जोर देते हुए कहा कि जब सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, तब सभी राजनीतिक दलों ने एक स्वर में सरकार के निर्णयों का समर्थन किया था। समाजवादी पार्टी का भी यही मत है कि आतंकवाद के खिलाफ जो भी कड़े कदम उठाने की जरूरत हो, सरकार को उठाने चाहिए।
सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार को जनता का पूरा सहयोग प्राप्त है और पाकिस्तान या उसके समर्थक जो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं, उनके खिलाफ भारत की कार्यवाही और भी प्रभावी होनी चाहिए। उन्होंने भरोसा जताया कि जब सरकार को विपक्ष समेत पूरे देश का समर्थन मिल रहा है, तब भविष्य में किसी तरह की खुफिया या सुरक्षा चूक नहीं होनी चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्ष ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव सरकार को दिए हैं और अपेक्षा है कि सरकार उन पर गंभीरता से अमल करेगी। उन्होंने आगाह किया कि ऐसी घटनाओं को किसी भी सियासी लाभ के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने अपील की कि सरकार देश की आंतरिक सुरक्षा, सीमाओं की सुरक्षा और आर्थिक मजबूती के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए।
Published on:
26 Apr 2025 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
