11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुशीनगर में नहीं उतरा अखिलेश यादव का विमान, लैंडिंग से ठीक पहले रोकने पर भड़के सपाई, सिग्नल के चलते गोरखपुर डायवर्ट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का विमान तकनीकी कारणों से कुशीनगर में लैंड नहीं कर सका। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर सिग्नल की समस्या के चलते विमान को वहां उतरने की अनुमति नहीं दी गई। सिग्नल न मिलने के चलते विमान को गोरखपुर एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
AKHILESH YADAV

अखिलेश यादव शनिवार सुबह करीब 10 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से निजी विमान के जरिए कुशीनगर के लिए रवाना हुए थे। जब उनका विमान कुशीनगर पहुंचने ही वाला था, तभी एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सूचित किया गया कि सिग्नल न मिलने के कारण लैंडिंग संभव नहीं है। इस सूचना के बाद विमान को गोरखपुर की ओर मोड़ दिया गया। गोरखपुर पहुंचने के बाद अखिलेश यादव सड़क मार्ग से कुशीनगर के लिए रवाना हो गए।

जानबूझकर रोका गया विमान: सपा कार्यकर्ता

एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सूचित किया गया कि सिग्नल न मिलने के कारण लैंडिंग संभव नहीं है। उधर कुशीनगर एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में मौजूद सपा कार्यकर्ताओं को जैसे ही विमान की लैंडिंग रद्द होने की जानकारी मिली वे गुस्से में आ गए। कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन पर लापरवाही और खामियां छिपाने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि जानबूझकर सिग्नल में गड़बड़ी बताकर विमान को लैंड नहीं करने दिया गया।

श्राद्ध भोज में शामिल होने जा रहे थे अखिलेश यादव

गौरतलब है कि अखिलेश यादव कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया गांव में पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती के श्राद्ध भोज में शामिल होने जा रहे थे। पूर्णमासी देहाती को उनकी सादगी और ईमानदारी के कारण 'पूर्वांचल का गांधी' कहा जाता था। अखिलेश यादव का यह दौरा पूरी तरह से निजी और श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से तय था। इस घटना के बाद सपा कार्यकर्ताओं के बीच खासा आक्रोश देखा गया।