
अखिलेश यादव शनिवार सुबह करीब 10 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से निजी विमान के जरिए कुशीनगर के लिए रवाना हुए थे। जब उनका विमान कुशीनगर पहुंचने ही वाला था, तभी एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सूचित किया गया कि सिग्नल न मिलने के कारण लैंडिंग संभव नहीं है। इस सूचना के बाद विमान को गोरखपुर की ओर मोड़ दिया गया। गोरखपुर पहुंचने के बाद अखिलेश यादव सड़क मार्ग से कुशीनगर के लिए रवाना हो गए।
एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सूचित किया गया कि सिग्नल न मिलने के कारण लैंडिंग संभव नहीं है। उधर कुशीनगर एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में मौजूद सपा कार्यकर्ताओं को जैसे ही विमान की लैंडिंग रद्द होने की जानकारी मिली वे गुस्से में आ गए। कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन पर लापरवाही और खामियां छिपाने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि जानबूझकर सिग्नल में गड़बड़ी बताकर विमान को लैंड नहीं करने दिया गया।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया गांव में पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती के श्राद्ध भोज में शामिल होने जा रहे थे। पूर्णमासी देहाती को उनकी सादगी और ईमानदारी के कारण 'पूर्वांचल का गांधी' कहा जाता था। अखिलेश यादव का यह दौरा पूरी तरह से निजी और श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से तय था। इस घटना के बाद सपा कार्यकर्ताओं के बीच खासा आक्रोश देखा गया।
Published on:
26 Apr 2025 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
