एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट ने कई घंटों की हिरासत के बाद दिया अंतरिम जमानत दो पुराने मामले में कोर्ट ने जारी किया था वारंट, अगली सुनवाई पांच को
कुशीनगर के रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध को जेल भेजने के बाद सांसद विजय कुमार दुबे को एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट के आदेश पर कई घंटे हिरासत में रहना पड़ा। हालांकि, कुछ घंटों की हिरासत के बाद न्यायाधीश ने सांसद विजय दुबे को अंतरिम जमानत दे दी।
कुशीनगर से भाजपा के सांसद विजय कुमार दुबे एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में एक पुराने मामले में पेश होने गए थे। न्यायालय ने दो पुराने मामलों, साल 2009 व साल 2014 के केस में गैर हाजिर होने पर समन जारी किया था। कई बार अनुपस्थिति के कारण न्यायालय ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था।
सोमवार को सांसद विजय कुमार दुबे कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे थे। कोर्ट में पहुंचने के बाद न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने उनको हिरासत में लेने का आदेश दिया।
कुछ घंटों की हिरासत के बाद न्यायालय ने सांसद को अंतरिम जमानत देते हुए अगली तारीख पांच अक्तूबर को पेश होने का आदेश दिया।