इन दोनों भाईयों की मौत और गरीबी की खबर को "पत्रिका" ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मुसहर जाति से ताल्लूक रखने वाले दोनों भाईयों की मौत की खबर मिलने के बाद मंगलवार को योगी आदित्यनाथ मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए मठिया माफी गांव पहुंच रहे हैं। यहां यह बता दें कि योगी आदित्यनाथ मुसहरों की गरीबी और मौत के मुद्दे पर आंदोलन करते रहे हैं। मुसहरों के लिए वह कुशीनगर में पैदल मार्च भी कर चुके है। हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अजय गोविंद, वरिष्ठ हियुवा नेता राजेश्वर सिंह, विनय जायसवाल बताते है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पैदल मार्च और आंदोलन करने के बाद कुशीनगर के जिला प्रशासन ने मुसहरों की हालत सुधारने का वादा किया था लेकिन कई साल का समय बीत जाने के बाद मुसहरों की हालत जस की तस है. एेसी हालत में योगी आदित्यनाथ की हियुवा चुप नहीं बैठ सकती है।