29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैल सकती है दो सगे भाईयों के मौत की चिंगारी, आज परिजनों से मिलेंगे योगी आदित्यनाथ 

परिजनों का दावा - मुसहर बिरादरी के दो सगे भाईयों की भूख से हुई थी मौत 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Jan 03, 2017

yogi

yogi

कुशीनगर. मुसहर बिरादरी के दो सगे भाईयों की मौत का मामला गर्म हो सकता है। आज यानि मंगलवार को योगी आदित्यनाथ कुशीनगर आ रहे हैं और मठिया माफी जाकर भुख, कुपोषण और ठंड से मौत की मुंह में समाए दोनों सगे भाईयों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। एेसी संभावना है कि मुसहरों को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन का ऐलान कर सकते हैं।

मालूम रहे कि कुशीनगर जनपद के दुदही विकास खंड के गांव मठिया माफी में 28 दिसंबर की रात को मुसहर जाति के दो सगे भाईयों की मौत हो गई। 29 दिसंबर की सुबह दोनों अपने बिस्तर पर मरे मिले। भूख, कुपोषण के शिकार दोनों भाईयों के घर का चुल्हा कई दिनों से नही जला था। एक महीने से इन्हें राशन भी नहीं मिला था।

इन दोनों भाईयों की मौत और गरीबी की खबर को "पत्रिका" ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मुसहर जाति से ताल्लूक रखने वाले दोनों भाईयों की मौत की खबर मिलने के बाद मंगलवार को योगी आदित्यनाथ मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए मठिया माफी गांव पहुंच रहे हैं। यहां यह बता दें कि योगी आदित्यनाथ मुसहरों की गरीबी और मौत के मुद्दे पर आंदोलन करते रहे हैं। मुसहरों के लिए वह कुशीनगर में पैदल मार्च भी कर चुके है। हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अजय गोविंद, वरिष्ठ हियुवा नेता राजेश्वर सिंह, विनय जायसवाल बताते है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पैदल मार्च और आंदोलन करने के बाद कुशीनगर के जिला प्रशासन ने मुसहरों की हालत सुधारने का वादा किया था लेकिन कई साल का समय बीत जाने के बाद मुसहरों की हालत जस की तस है. एेसी हालत में योगी आदित्यनाथ की हियुवा चुप नहीं बैठ सकती है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader