
विजय राय (तस्वीर फेसबुक से)
कुशीनगर. लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को तगड़ा झटका लगा है। दिग्गज नेता और तमकुहीराज से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे विजय राय ने पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। पिछले कई दिनों से इनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज थी।
विजय राज तमकुहीराज से कई बार ब्लॉक प्रमुख रहे हैं। वर्तमान में उनके भाई ब्लॉक प्रमुख हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में विजय राय ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहे थे। विजय राय क्षेत्र में ठेकेदारी के काम से जुड़े हैं और इलाके में उनका प्रभुत्व है ।
राज्यसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी की हार के बाद उन्होंने महागठबंधन के औचित्य को लेकर भी सवाल उठाये थे। इसके अलावा जिले में होने वाले बीजेपी नेताओं के कार्यक्रम में भी उनकी लगातार सक्रियता थी।
विजय राय बसपा से पहले समाजवादी पार्टी से जुड़े थे। विजय राय के भाजपा में शामिल होने के बाद जिले का राजनीतिक समीकरण भी बदल गया है।
Published on:
09 Apr 2018 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
