
प्रतीकात्मक फोटो
कुशीनगर. बरवापट्टी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बीते रविवार को एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को धोखे से ससुराल बुलाकर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। पीड़ित युवक को परिजनों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। एसपी ने कहा कि मामला संज्ञान में है लेकिन अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है।
बरवापट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवक का हम उम्र सजातीय युवती से प्रेम संबंध था। लेकिन दो साल पहले युवती की शादी गांव से दो किलोमटर की दूरी पर एक गांव निवासी युवक से हो गई लेकिन शादी के बाद भी दोनों के बीच संबंध रहे। बीते रविवार की रात प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर अपने ससुराल मिलने के लिए बुलाया।
पू्र्व में निर्धारित जगह पर प्रेमी युवक भी पहुंच गया। बताया जा रहा है कि प्रेमिका झांसा देकर गन्ने के खेत में ले गई। जहां उसने युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया। इसके बाद युवती मौके से फरार हो गई। प्रेमी किसी तरह अपने घर पहुंचा। परिजन पीड़ित युवक को सीएचसी दुदही ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत देख प्राथिमक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवक को जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। किसी भी पक्ष से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
29 Aug 2019 05:34 pm

बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
