31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hindu Dharma Controversy: विधायक राजा सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य को कहा ‘पागल’, मामले ने पकड़ा तूल

T. Raja Singh: समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल के दिनों में कहा था कि हिंदू एक फारसी शब्द है, जिसका मतलब होता है चोर, नीच। उनके इस बयान पर विधायक टी राजा सिंह ने हमला बोला है।

less than 1 minute read
Google source verification
t_raja_singh.jpg

Swami Prasad Maurya in Controversy: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म पर कंट्रोवर्शियल बयान दिया। मौर्य ने कहा है कि हिंदू कोई धर्म नहीं है बल्कि इसका फारसी में अर्थ चोर और नीच होता है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले देशद्रोही हैं। उनके इस विवादित बयान की लगातार आलोचना हो रही है। अब इसी कड़ी में हैदराबाद के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने सपा नेता पर तीखा हमला बोला है।

राजा सिंह ने कहा कि आपत्तिजनक शब्दों को इस्तेमाल करते हुए कहा, "दुर्भाग्य से स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू है। शायद इनके पूर्वज मुगलों की संतान रहे हैं तभी ये हर दूसरे दिन हिंदुओं, हिंदू देवी-देवताओं और रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी करते हैं।

मैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विनती करता हूं कि ऐसे शख्स को पकड़कर जेल में डालिए, ये पागल समाज के लिए हानिकारक है।" बता दें कि विधायक राजा सिंह अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। एक बयान की वजह से बीजेपी ने राजा सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

'हिंदू राष्ट्र की मांग संविधान विरोधी'
गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य पिछले कुछ समय से लगातार हिंदू धर्म पर विवादित बयान देते रहे हैं। हाल ही हरदोई में उन्होंने कहा था, "हिंदू एक फारसी शब्द है, जिसका मतलब होता है चोर, नीच। हम जिसको हिंदू धर्म मानते हैं वो धर्म है ही नहीं। ये धर्म कैसे हो सकता है। अगर हिंदू धर्म होता तो सभी को बराबरी का दर्जा मिलता।

हिंदू राष्ट्र की मांग भी संविधान विरोधी है और ऐसा करने वाले देशद्रोही।" इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था, "ब्राह्मण कहता है कि हम ब्रह्मा के मुंह से पैदा हुए हैं। ये तो अपनी मां के पेट से पैदा होने पर भी यकीन नहीं करते।"

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

कुशीनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग