कुशीनगर पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष मे पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि थाने स्तर पर सूची तैयार होने से अपराधियो पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव पडे़गा, वही आम आदमी भी अपराधियो के प्रति सर्तक रहेगी। आईजी ने कहा कि अवैध शराब, गो तस्करी , खनन सहित गम्भीर अपराधो के रोकथाम के लिए एसपी स्तर से टीम बनाकर छापामारी की जायेगी। उन्होनें स्पष्ट निर्देश दिया कि एसपी छापामारी में दौरान पकडे गए अपराधियों के साथ -साथ संबन्धित थाने के थानाध्यक्ष के खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई की करे।