
कुशीनगर में एक बाल विकास परियोजना की प्रभारी CDPO अनुपमा सिंह ने विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में बच्चों के साथ आत्महत्या की धमकी दी है। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय और मुख्य सेविका नीलम तिवारी को इसका जिम्मेदार बताया है।
पीड़ित अनुपमा सिंह का कहना है कि DPO शैलेन्द्र राय उन पर अवैध वासुकी का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुष्टाहार पर अवैध धन वसूली से मना करने पर डीपीओ ने उनकी सेवा समाप्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं बल्कि नीलम तिवारी ने झूठे आरोप लगवाकर उन्हें नौकरी से हटवाने की कोशिश की।
मंगलवार रात डीपीओ का संदेश आया इसके जवाब में अनुपमा ने आत्महत्या की चेतावनी दी। डीपीओ ने उन्हें तुरंत ग्रुप से निकाल दिया। अनुपमा ने कसया आंगनवाड़ी ग्रुप में भी यही चेतावनी दोहराई। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने अनुपमा को गुरुवार को कार्यालय बुलाया।
सीडीओ कार्यालय में अनुपमा ने बताया कि वह कई वर्षों से विभाग में सेवारत हैं। उनका आरोप है कि अवकाश लेने या मीटिंग में देर होने पर वेतन काट लिया जाता था। डीपीओ लगातार सेवा विस्तार रोकने की धमकी देते थे।डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि जिलाधिकारी ने उनका पक्ष सुनकर निदेशालय को पत्र भेजा है।
Published on:
04 Apr 2025 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
