23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

म्यांमार के हिन्दुओं की मदद के लिये भारतीय ने किया कई एकड़ जमीन देने का ऐलान

म्यांमार के हिन्दुओं की मदद करेगा भारतीय, 2.5 एकड़ जमीन देने का किया ऐलान, दो दिनों से त्यागा अन्न।

2 min read
Google source verification
Myanmar Hindu

म्यांमार के हिन्दुओं की मदद करेगा भारतीय

कुशीनगर. म्यांमार में हुई हिंदुओं की हत्या ने जिले के सिकटिया गांव निवासी एक व्यक्ति को झकझोर कर रख दिया है। घटना से मर्माहत इस व्यक्ति दो दिनों से अन्न त्याग दिया है। वह अपनी पैतृक भूमि का लगभग एक तिहाई हिस्सा सरकार को देना चाह रहा है ताकि म्यांमार के पीड़ित हिन्दू परिवारों की मदद की जा सके। इस आशय का मेल उसने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को भेज दिया है।

जिले के दुदही विकास खण्ड के सिकटिया गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह के पास लगभग आठ एकड़ जमीन है। म्यामांर में चल रही हिंसा के दौर में हिंदुओ की हत्या की आने के बाद ओमप्रकाश सिंह को अंदर से हिला कर रख दिया है। उन्हे यह अमानवीय घटना ने इस क़दर दुःखी कर दिया है कि वह दो दिनों से भोजन करना ही छोड़ दिया है। घर वालों के कहने के बाबजूद भी वह अन्न ग्रहण नहीं कर रहे है। बहुत कहने के बाद वह केवल पानी पी रहे है। ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि हम पीड़ित हिंदू परिवारों के मदद के लिये अपनी पैतृक जमीन में से ढाई एकड़ जमीन सरकर को देना चाह रहे है। ताकि इस जमीन को बेच कर म्यांमार के दुःखी हिन्दू परिवारों की मदद की जा सके। बताया कि वह अपनी से संबंधित मेल प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेज गुरुवार को भेज दिया है।

उनका कहना है कि देश के हर व्यक्ति को आगे आ कर म्यांमार के पीड़ित हिंदुओं के परिवारों को मदद भेजनी चाहिये। उन्होंने लोगों का आह्वान किया है कि सभी लोग स्वेच्छा से सरकार को मदद की धनराशि भेजने की पहल करे, जिससे न केवल म्यामांर की पीड़ित परिवार की मदद होगी बल्कि विश्व में एक अच्छा संदेश जाएगा। ओमप्रकाश सिंह के इस क़दम ने उन हिंदू संगठनों को आइना दिखा दिया है जो हिंदुओं का हितैषी होने का दंम्भ करा करते है।

by AK MALL

बड़ी खबरें

View All

कुशीनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग