26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चांद पर जमीन खरीदने वाले कुशीनगर के सम्राट विश्व की कई हस्तियों में शामिल,पर नहीं कर सकेंगे निजी उपयोग

चांद पर जमीन खरीद कर कुशीनगर के सम्राट विश्व की बड़ी हस्तियों की सूची में शामिल हो गए है।इस सूची में शाहरुख खान,जिमी कार्टर,टॉम क्रूज,सुशांत सिंह राजपूत शामिल हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र सत्यम ने अपने माता-पिता को शादी की सालगिरह पर उपहार स्वरुप चांद पर जमीन खरीदी है।

less than 1 minute read
Google source verification
moon_land.jpg

कुशीनगर के सत्यम सम्राट दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र हैं।इसके साथ ही वह सिंगर भी हैं। 14 फरवरी को उनके माता-पिता की शादी की सालगिरह थी।इस अवसर पर सत्यम ने अपने माता-पिता को चांद पर जमीन का उपहार दिया ।

जानकारी के मुताबिक,23 वर्षीय सत्यम को अपने पिता विनोद सर्राफ व माता लक्ष्मी वर्मा की शादी की वर्षगांठ पर अनूठा उपहार देेने की बात मन में आई। सर्च के दौरान उन्हें पता चला कि कई नामी हस्तियों ने चांद पर जमीन खरीदी है। सर्च करने पर यह भी पता चला कि इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री नामक अमेरिकी संस्था चांद पर जमीन बेचती है। उन्होंने यही उपहार माता-पिता को देने का मन बनाया। वह संस्था की वेबसाइट पर गए और बताए गए विकल्पों के अनुसार एक एकड़ जमीन खरीदने की इच्छा जताई।
संस्था ने ऑनलाइन उनका आवेदन स्वीकार किया और रकम जमा करने कहा। रकम जमा करने से लेकर रजिस्ट्री के पेपर घर तक पार्सल से पहुंचने में ढाई महीने का समय लगा। एक सप्ताह पूर्व कागज मिलने के बाद सत्यम ने कंपनी की शर्तों के अनुसार पेपर पर खर्च हुए 14 हजार रुपये और जमा करा दिए।

लोग चांद पर जमीन खरीद तो सकते हैं पर इसका कोई भी निजी इस्तेमाल नहीं कर सकते। भारत समेत लगभग 110 देशों ने 10 अक्तूबर 1967 को एक समझौता किया था, जिसे आउटर स्पेस ट्रीटी के नाम से जाना जाता है। इसके मुताबिक आउटर स्पेस में चांद भी शामिल है। आउटर स्पेस ट्रीटी के अनुसार वहां न तो जा सकते हैं न रह सकते हैं। जमीन पर मालिकाना हक भी नहीं जता सकते।

बड़ी खबरें

View All

कुशीनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग