22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kushinagar News कुशीनगर में बड़ा हादसा, कूड़े के ढेर से लगी आग, 50 घर जलकर हुए खाक

Kushinagar News जिले के सभा बेदुपार एहतमाली नवका टोला में देखते ही देखते कूड़े के ढेर में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
fire_on_house.jpgkushinagar news, kushinagar hindi news, kushinagar latest news, kushinagar samachar, fire broke out from a pile of garbage

कूड़े के ढेर से लगी आग

कुशीनगर में लगभग 50 घर जलकर खाक हो गए। लोग कुछ समझ पाते कि कूड़े के ढेर में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर घरों को राख कर दिया। लोगों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।

12 बजे अचानक आग लग गई
कुड़े की ढ़ेर से लगभग 12 बजे अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में लगभग 50 घरों को अपने चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की सूचना पर एक घंटे देरी से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने की कोशिश में लग गई। चारों तरफ चीख पुकार मची रही। सभी लोग आग बुझाने में लगे रहे तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

इन लोगों के घर जले
जले घरों में कैलाश यादव, रामायण यादव, परशुराम यादव, दुखी यादव, बौद्ध यादव, नरदेव यादव, जलेश्वर यादव, सुदामा यादव, कारी यादाव ,सुभाष यादव ,केदार यादव, संजय यादव ,साईं यादव, इकबाल यादव, इत्यादि सहित लगभग पच्चास घर जल कर राख हो गई।

पीड़ित परिवार को हर संभव सहयता दिलाने का भरोसा
आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विधायक डॉ असीम कुमार राय, पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू, उपजिलाधिकारी तमकुहीराज, तहसीलदार तमकुहीराज, पूर्व जिलापंचायत सदस्य रंजन कुशवाहा, व सीओ जितेंद्र सिंह कालरा एवं थाना प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह ने सभी पीड़ित परिवार को सांत्वना देकर हर सम्भव सहायता दिलाने का भरोसा पीड़ितों को दिया।

बड़ी खबरें

View All

कुशीनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग