
विद्यावती देवी महाविद्यालय
कुशीनगर. पटहेरवा थाना क्षेत्र के वैष्णवी नगर (झरही) स्थित एक महाविद्यालय में शुक्रवार को बवाल हो गया. आरोप है कि लग्जरी गाड़ी से आए इन लोगों ने असलहे लहराए महिला प्रधानाचार्य से अभद्रता की। विरोध करने पर कर्मचारियों की पिटाई की गई। वहीं भागते वक्त गाड़ी से छात्रों को कुचलने का भी प्रयास किया।
महाविद्यालय के छात्रों व कर्मचारियों ने भी आरोपियों की गाड़ी में तोड़फोड़ की और उनकी पिटाई कर एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के विरोध में करीब एक घंटा एनएच 28 जाम रहा। पुलिस इस मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर एक को हिरासत में ले लिया है। तीनों लोग एक विवाद के बारे में पूछताछ करने महाविद्यालय आए हुए थे. इसके विपरीत हिरासत मे लिए गए व्यक्ति का कहना है कि महाविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा उनके पुत्र को लगातार धमकी मिल रही थी. इसी धमकी के बारे में पूछताछ करने आए थे लेकिन महाविद्यालय के लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, पटहेरवा थाना क्षेत्र के पुरैना कटेया निवासी राजकुमार सिंह के पुत्र सचिन के साथ किसी बात को लेकर विद्यावती देवी महाविद्यालय के कर्मचारियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार को इसी विवाद के सिलसिले में पूछताछ करने के लिए राजकुमार सिंह अपने पुत्र व एक अन्य युवक के साथ महाविद्यालय में पहुंचे थे, इसी दौरान बवाल शुरू हो गया। महाविद्यालय के लोगों का आरोप है कि सचिन सिंह कुछ दिन पहले महाविद्यालय की छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया था. जिसको लेकर उसे हिदायत दी गई थी।
आरोप है कि राजकुमार सिंह, अपने पुत्र सचिन व एक अन्य युवक के साथ महाविद्यालय पहुंच कर प्रधानाचार्य व कर्मचारियों के साथ गाली - गलौज करने लगे. जब महाविद्यालय के कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो असलहा लहराते हुए इन लोगों ने कर्म़चारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और गाड़ी से छात्रों को कुचलने का प्रयास भी किया। इससे आक्रोशित महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने राजकुमार सिंह के गाड़ी मे गाड़ी तोड़फोड़ करने लगे, राजकुमार सिंह की भी पिटाई शुरू कर दी। नाराज छात्र- छात्राओं ने नेशनल हाईवे 28 को जाम कर दिया। लगभग एक घंटा जाम के बाद तहसीलदार तमकुहीराज रामप्यारे, सीओ तमकुहीराज आरके त्रिपाठी ने छात्रों से बात कर जाम खत्म करा दिया। पटहेरवा थाने की पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई संगीन धाराओ में केस दर्ज कर एक को हिरासत में ले लिया है।
हिरासत में लिए गए राजकुमार सिंह का कहना है कि स्कूल के कुछ कर्मचारी उनके पुत्र सचिन को कुछ दिनों से जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इसी संबंध में पूछताछ करने स्कूल गए थे, अभी बातचीत हो ही रही थी कि कुछ कर्मचारी उन्हें और सचिन की पिटाई शुरू कर दी। सचिन जान बचाकर वहां से किसी तरह भागने में सफल हो सका, नही तो उसकी हत्या हो गई होती, जबकि उन्हें मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया, इन लोगों ने गाड़ी भी तोड़ दिया।
Published on:
07 Oct 2017 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
