
कुशीनगर के माेनू तिवारी के पैर में किंग कोबरा ने डंस लिया।
Kushinagar Snake Viral News: कुशीनगर के कसया क्षेत्र मैनपुर दीनापट्टी गांव के मोनू तिवारी आज यानी मंगलवार सुबह 11 बजे अपने खेतों में काम कर रहे थे। उसी समय सांप युवक के दाहिने पैर में काट लिया। मोनू तिवारी डरे नहीं। अपने पालतू कुत्ते के सहयोग से सांप को पकड़ लिया। इसके बाद सीधे जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंच गया। जैसे ही इमरजेंसी वार्ड में युवक ने सांप को दिखाया तो तीमारदार और मरीज डर गए।
युवक ने शिवभक्त बताते हुए सांप को मारने किया मना
डॉक्टरों की टीम ने युवक का इलाज शुरू कर दिया। इलाज के बाद युवक की हालत जब स्थिर हुई तो युवक ने बताया कि सावन का महीना है। मैं शिव भक्त हूं,ऐसे में मैंने सांप को पकड़ कर बोतल में बन्द कर अपने पास रख लिया,जबकि ग्रामीणों ने इसे मारने को कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया। भगवान शिव का आशीर्वाद था। इतना जहरीला सांप काटने के बाद भी मुझे कुछ नही हुआ। अब मैं भी सुरक्षित हूं और सांप भी सुरक्षित है। सांप के खाने की व्यवस्था की तौर पर मैंने दूध ले रखा है। कोबरा सांप मेरे पास है इसकी सूचना मैंने वन विभाग की टीम को दे दिया है।
Published on:
04 Jul 2023 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
