26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kushinagar Snake Viral News: किंग कोबरा सांप ने युवक को डंसा, शिव भक्त बताकर डॉक्टर को सौंपा

Kushinagar Snake Viral News: किंग कोबरा युवक के पैर में काटा तो उसे जिंदा पकड़ कर अस्पताल पहुंच गया। हाथ में जहरीला सांप देखकर लोग डर गए। युवक डॉक्टर के पास गया और सांप को सौंप दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
king_kobra.jpg

कुशीनगर के माेनू तिवारी के पैर में किंग कोबरा ने डंस लिया।

Kushinagar Snake Viral News: कुशीनगर के कसया क्षेत्र मैनपुर दीनापट्टी गांव के मोनू तिवारी आज यानी मंगलवार सुबह 11 बजे अपने खेतों में काम कर रहे थे। उसी समय सांप युवक के दाहिने पैर में काट लिया। मोनू तिवारी डरे नहीं। अपने पालतू कुत्ते के सहयोग से सांप को पकड़ लिया। इसके बाद सीधे जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंच गया। जैसे ही इमरजेंसी वार्ड में युवक ने सांप को दिखाया तो तीमारदार और मरीज डर गए।

युवक ने शिवभक्त बताते हुए सांप को मारने किया मना
डॉक्‍टरों की टीम ने युवक का इलाज शुरू कर दिया। इलाज के बाद युवक की हालत जब स्थिर हुई तो युवक ने बताया कि सावन का महीना है। मैं शिव भक्त हूं,ऐसे में मैंने सांप को पकड़ कर बोतल में बन्द कर अपने पास रख लिया,जबकि ग्रामीणों ने इसे मारने को कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया। भगवान शिव का आशीर्वाद था। इतना जहरीला सांप काटने के बाद भी मुझे कुछ नही हुआ। अब मैं भी सुरक्षित हूं और सांप भी सुरक्षित है। सांप के खाने की व्यवस्था की तौर पर मैंने दूध ले रखा है। कोबरा सांप मेरे पास है इसकी सूचना मैंने वन विभाग की टीम को दे दिया है।

बड़ी खबरें

View All

कुशीनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग