19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस की पिटाई से एक की मौत, परिजनों के काटा हांगमा, पुलिस ने बरसाईं लाठियां

ग्रामीणों की सुनना तो दूर पुलिस ने इन पर भी लाठियां भांज दीं, जिसमें कई महिलाएं व पुुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।  

3 min read
Google source verification
1 dead due to Police

जब यह खबर गांव पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने रामापुर चौकी के समीप पीलीभीत-बस्ती मार्ग जाम कर दिया। न्याय मांग रहे ग्रामीणों की सुनना तो दूर पुलिस ने इन पर भी लाठियां भांज दीं। जिसमें गांव की कई महिलाएं व पुुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।

1 dead due to Police

जानकारी के अनुसार बीती शुक्रवार 15 जून 2018 को रामापुर पुलिस एक हत्या के मामले में बलस्टर सिंह व उनके पुत्र लल्ला सिंह निवासी सैदीपुर हरैय्या थाना खीरी को रात्रि करीब एक बजे घर से उठा लाई थी। परिवार का आरोप है कि दो दिनों तक राजापुर पुलिस ने बलस्टर व लल्ला सिंह की पिटाई की। जिससे बलस्टर की हालत बिगड़ गई। बलस्टर की पत्नी राम दुलारी व छोटी लड़की गुडिय़ा रविवार को अपने पिता को जब देखने आई तो उसकी हालत बेहद खराब थी। जिसे लेकर मां-बेटी ने पुलिस उच्चाधिकारियों से शिकायत की बात कही तो चौकी मेंं तैनात सिपाहियों ने मां-बेटी को यह कहकर भेज दिया कि इन्हें छोड़ दिया जाएगा। जिसके बाद मां-बेटी घर चली आईं।

1 dead due to Police

लाठीचार्ज में मृतक के परिवार की कई महिलाओं को गंभीर चोटें आईं तो वहीं गांव के कुछ लोग भी घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा जाम लगाए जाने की सूचना पर जहां सीओ सिटी आरके वर्मा मौके पर पहुंचे तो वहीं आस-पास के थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई। मामले पर जानकारी देते हुए मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मृतक के भतीजे रोहन (25) पुत्र कलस्टर सिंह का लहूलुहान शव गन्ने के खेत में मिला था। युवक की हत्या का अंदेशा लगाते हुए परिवार द्वारा अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी गई थी। परिवार का आरोप है कि पुलिस इसी मामले में बलस्टर व लल्ला सिंह को उठा कर चौकी ले आई थी, जहां दो दिनों तक उनकी पिटाई की गई जिससे बलस्टर सिंह की मौत हो गई।

1 dead due to Police

मां-बेटी जब दूसरे दिन फिर चौकी पहुंची तो उन्हें पता चला कि बलस्टर व लल्ला सिंह को छोड़ दिया गया है। दोनों इलाज के लिए जिला अस्पताल गए हैं और पुलिस द्वारा उन्हें इलाज के लिए चार हजार रुपए दिए गए हैं। जिसके बाद बलस्टर की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। सोमवार की सुबह लल्ला ने लखनऊ से फोन कर अपने परिवार को पिता की मौत की सूचना दी। जैसे ही यह खबर गांव में फैली। लोग आकोशित हो गए और राजापुर चौकी पहुंच गए। जहां ग्रामीणों ने पीलीभीत-बस्ती राजमार्ग को जाम कर दिया। न्याय मांगने पहुंचे ग्रामीणों की सुनना तो दूर जाम लगने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को तितिर-बितिर करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया।


बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश