
कुत्ता काटने पर अगर लगवाना है इंजेक्शन, तो अपने साथ रखें ये जरूरी चीज, नहीं तो अब अस्पताल में नहीं मिलेगा कोई इलाज
लखीमपुर खीरी. सरकार द्वारा दूर-दराज से आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसके लिये भरसक प्रयास कर रही है। अब जिला अस्पताल में बिना आधार कार्ड के एंटी रेबीज वैक्सीन (Anti rabies vaccine) नहीं लग सकेगी। स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने वैक्सीन लगवाने के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card) अनिवार्य कर दिया है। वैक्सीन लगवाने के लिए पीड़ित को अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी जिला अस्पताल में जमा करनी होगी। इतना ही नही निर्धारित प्रारूप पर मरीज का विवरण और आधार का नंबर भरने के बाद ही पीड़ित को वैक्सीन लगाई जाएगी।
बताते चलें कि कुत्ता-बंदर के काटने पर एंटी रेबीज वैक्सीन (Anti rabies vaccine) लगवाना आवश्यक होता है। इसके लिए जिला अस्पताल में रोजाना लगभग 50 से अधिक लोग आते है। वहीं सीएचसी (CHC) पर 10 से अधिक लोग प्रतिदिन जाते हैं। अधिकतर सीएचसी पर वैक्सीन ना लगाए जाने पर पीड़ित की भीड़ जिला अस्पताल में बढ़ने लगती है। ऐसे में इनका दुरुपयोग होने की आशंका बढ़ जाती है। इसे रोकने के लिए अब पीड़ित को आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करनी होगी। जिससे निर्धारित प्रारूप पर वैक्सीन लगवाने वाले पीड़ित का नाम उम्र पता और वैक्सीन की डोज दर्ज की जायेगी। वही सीएमएस डॉ आरके वर्मा ने बताया कि आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बिना आधार कार्ड के वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।
Updated on:
29 Jul 2019 07:46 am
Published on:
29 Jul 2019 07:41 am
बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
